तखतपुर
ब्यूरो
जरहागाँव-जरहागाँव थाना क्षेत्र के भिलाई गांव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।आत्महत्या के करणो का खुलासा नही हो पाया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जरहागाँव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भिलाई निवासी बैजनाथ पिता बेदराम पटेल 32 वर्ष ने जरहगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 4 मार्च को गांव के ही शिवप्रसाद पटेल पिता टोकलाल पटेल 35 वर्ष निवासी भिलाई ने अपने घर की छत में पंखे लटक कर आत्महत्या कर ली है।उसकी आत्महत्या का कारण अज्ञात है।देर शाम सूचना मिलने के बाद जरहागाँव पुलिस ने सुबह जाकर श्रव का पंचनामा कर पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया