तखतपुर
डेस्क
तखतपुर-तखतपुर नगर पालिका ने बार बार समझाईश के बाद भी पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 250 किलो पॉलिथीन और डिस्पोजल जब्त किया और 14200 जुर्माना भी वसूल किया।अभियान सीएमओ आशीष तिवारी के निर्देशन पर और पुलिस विभाग के सहयोग से चलाया गया।

तखतपुर नगर पालिका द्वारा आज एक बार फिर पॉलीथीन और डिस्पोजल की बिक्री करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।डिस्पोजल और पॉलिथीन बेचने वालों से पॉलिथीन और डिस्पोजल जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी वसूल किया गया।नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छे रैंक में लाने के लिए नगर पालिका सीएमओ आशीष तिवारी द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किये जा रहे है।उनके द्वारा अपने अल्प कार्यावधि में ही कई बार पॉलिथीन और डिस्पोजल रखने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है।पूर्व में चलाए गए अभियानों में पॉलिथीन और डिस्पोजल रखने वाले दुकानदारों और फर्म को समझाइश और हल्के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था।मगर आज चलाए गए अभियान में पॉलिथीन और डिस्पोजल रखने वलए दुकानदारों और फर्म के विरुद्ध भारी जुर्माना लगाया गया है।इस तरह आज के अभियान में 250.2किलो पॉलिथीन और डिस्पोजल जब्त करते हुए 14200 रुपये का अर्थदंड भी वसूल किया गया।

इनसे जब्त किया गया और जुर्माना लगाया गया
- रघुवीर अग्रवाल फर्म 20 किलो पॉलिथीन 80 किलो डिस्पोजल जुर्माना 5000रुपये
- सुरेश अग्रवाल /सागरमल फर्म 10 किलो पॉलिथीन 15किलो डिस्पोजल जुर्माना 3000 रुपये
- सोमेश किराना दुकान 5 किलो डिस्पोजल जुर्माना 2000 रुपये
- केशव गुप्ता किराना दुकान 5किलो डिस्पोजल 10 किलो पॉलिथीन जुर्माना 1000 रुपये
- सच्चानन्द किराना दुकान 30 किलो डिस्पोजल 20 किलो पॉलीथीन जुर्माना 2000रुपये
- मोहन किराना दुकान 35 किलो पॉलिथीन जुर्माना 1000रुपये
- शुभम कुछवाहा फल दुकान 200ग्राम पॉलिथीन जुर्माना 200 रुपये
- अन्य फल दुकानों से 20 किलो पॉलिथीन जब्त
- कुल जब्त -पॉलिथीन 115 किलो 200 ग्राम/ डिस्पोजल 135 किलो
- जुर्माना -14200 रुपये
नगर पालिका के आज के इस अभियान में पुलिस विभाग की भी मदद ली गयी।साथ ही स्वच्छता दीदियों और नगर पालिका तखतपुर के कर्मचारी भी साथ रहे।
सीएमओ आशीष तिवारी का कहना है
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने में पॉलिथीन और डिस्पोजल बहुत बड़ी समस्या हैं।इसलिए इनके विक्रय और संग्रहण करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा।आज अभियान चला कर 250किलो 200 ग्राम पॉलिथीन और डिस्पो जब्त किया गया और 14200 रुपये जुर्माना वसूला गया।