चोरों पर पुलिस कस रही नकेल

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बेलगहना

रविराज रजक

बेलगहना- बेलगहना चौकी प्रभारी ने प्रभार लेते ही अपराधियो पर सख्ती शुरू कर दी है।आज हुई कार्यवाही में चोरी के मोटर पंप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

बेलगहना चौकी प्रभारी का पदभार संभालते ही प्रभारी दिनेश चंद्र ने अपराधियो को अपने इरादे स्पष्ट कर दिया है।आज बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6नाग मोटरपम्प बरामद किया है।प्राप्त जानकारी।के अनुसार
मुखबिर की सूचना पर बेलगहना चौकी के अंतर्गत रिग रिगा गांव से मोटरपम्प चोर को गिरफ्तार किया है । चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने कार्यवाही करते हुए रिग रिगा से दो व्यक्तियों को अपने गिरफ्त में लिया है। यह लोग किसानों के मोटर पंप को रात्रि के दौरान चोरी करके ले जाकर एक जगह इकट्ठा किए हुए थे। इसमें छह नग मोटर पंप इनके पास पाया गया हैै । रफ्तार आरोपियों के नाम शिवकुमार नागवंशी उम्र 23 वर्ष लोकनाथ खुसरो 30 वर्ष रिग रिगा निवासी है ।चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *