विधायक रश्मि सिंह रही मुख्य अतिथि
महिला एवम बालविकास विभाग का है आयोजन
तखतपुर
डेस्क
शासन की योजनाएं और उसका पैसा लोगो को लाभ दिलाने के लिए है न कि केवल जानकारी देने के लिए।यहां देख रही हूँ कि शासन की योजनाओं की।जानकारी किसी को भी नही है।यह गलत बात है।सभी कर्मचारी ध्यान से सुन लें शासन की योजनाओ का पैसा जनता के लिए है न कि किसी की जेब भरने और केवल तनख्वाह देने के लिए है। यह बातें विधायक रश्मि सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सिलतरा में आयोजित महिला जागृति शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200217-WA0048.jpg)
छत्तीसगढ़ी पकवान है पोषण से भरपूर
विधायक रश्मि सिंह ने छत्तीसगढ़ी पकवानों के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे व्यक्तिगत जीवन मे भी मैंने छत्तीसगढ़ी पकवान खाये हैं। मेरी सास मुझे संकोच में नही दे रही थी मगर मैं बोली कि मैं खाऊँगी।आप लोग भी स्वयं हमारे घर मे बनने वाले पारंपरिक पकवान बनाइये खुद भी खाइये और बच्चों को भी खिलाइए।इससे कुपोषण दूर होगा।भूपेश भैया की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पहले महत्व दिया गया है।छत्तीसगढ़ी त्यौहारों में भूपेश भैया के लट्टू चलाने के बाद अब घर के बच्चों में लट्टू चलाने की उत्सुकता बढ़ी है।इसी तरह लोक व्यंजनों की भी लोकप्रियता बढ़ी है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200218-WA0009-1024x768.jpg)
जनता से जुड़कर काम करना है
मैं जनता से जुड़कर काम करना चाहती हूं ।मुझे काम को व्यवस्थित करने में समय लगा मगर अब आप लोगो के काम करने के लिए सब कुछ ठीक कर लिया है।केवल आप लोगो का सहयोग चाहिए ।मैं हर छोटे बड़े कार्यक्रम में उपस्थित होने की कोशिश करती हूँ।इसके कारण मेरे सहयोगियों ने तो परिवार के लिए छुट्टियां ली है।मगर मैंने पिछले साल से परिवार के साथ समय नही गुजारा है।आप लोग मेरा सहयोग करिए मैं क्षेत्र में कोई भी कमी नही रहने दूंगी।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200218-WA0011-1024x768.jpg)
शासकीय कार्यक्रम औपचारिकता मात्र
औपचारिक कार्यक्रम की समर्थक नही हूँ।शासकीय कार्यक्रम अक्सर औपचारिकता मात्र रहते है । खाना बनने के पहले बर्तन साफ करने की तैयारी करना गलत बात है।शासकीय कार्यक्रमो का आयोजन औपचारिकता मात्र के लिए किए जा रहे है।कार्यक्रम के शुरू होने से पहले समापन की तैयारी कर लेते है।मैं ऐसे औपचारिक कार्यक्रमो की समर्थक नही हूँ।कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को जोड़कर उसके विषय मे पर्याप्त जानकारी देना,होना चाहिये।यहाँ नोनी सुरक्षा, सुकन्या सुरक्षा योजना,शासन की योजनाओं के पोस्टर बैनर नही दिखा।शासकीय योजनाओ के अंतर्गत दिए जाने वाली सामग्री बांटे ही नही जा रहे है।औपचारिक कार्यक्रमो से उद्देश्य की प्राप्ति और जनता को लाभ दोनो नही मिलते।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200218-WA0016-1024x768.jpg)
महिलाओं से संबंधित कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है
विधायक रश्मि सिंह ने आगे कहा कि आजकल महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का दुरुपयोग महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। इससे कानून की सार्थकता खत्म हो रही है। परिवार में महिला और पुरुष दोनों महत्वपूर्ण है दोनों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित होना चाहिए ।महिलाओं को पुरुष का सहयोगी बनकर चलना चाहिए और यदि पुरुष किसी गलत कार्य में सन लिप्त हो रहा है तो उसे प्रतिरोध कर रोकना भी चाहिए ।लेकिन कानून का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200218-WA0015-1024x768.jpg)
जनपद अध्यक्ष ने भी किया संबोधित
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी जुगल किशोर कौशिक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की महिलाओं को जागरूक होकर सभी योजनाओं का लाभ लें और स्वस्थ एवं सुपोषित रहें.
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह द्वारा माँ सरस्वती के तेल चित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुआ .तत्पशचात अतिथियों का स्वागत किया गया.स्वागत के बाद परियोजना अधिकारी ओ.पी॰चंद्रवंशी ने महिला बाल विकास विभाग में महिलाओं के लिए संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी है ।जिसमें मुख्य रूप से 0 -5 वर्षों के बच्चों लिए कुपोषण मुक्ति हेतु मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन , राष्ट्रीय पोषण अभियान , पूरक पोषण आहार , गर्भवती महिलाओं हेतु महतारी जतन योजना , टीकाकरण , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना , छत्तीसगढ़ महिला कोष एवं सक्षम योजना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना एवं नोनी सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। .इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु किसी भी समस्या होने पर 181 डाइल करने पर सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से विधिक संरक्षण दिए जाने का प्रावधान के बारे में बताया गया ।बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पोक्सो एक्ट के माध्यम से संरक्षण एवं दोषियों पर क़ानूनी कार्यवाही किए जाने की भी जानकारी दी गई ।.कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगितयें रंगोली , बच्चों का नृत्य , स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता , मटका फोड़ प्रतियोगिता ,मोमबत्ती जलाओ एवं बिंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया .साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सामान्य में लाने वाली उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया ।. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सामान्य में लाने हेतु अच्छी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया विभाग द्वारा विभिन्न पौष्टिक व्यंजनो का पोषण प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया था साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती , शिशुवती महिलाओं तथा पालकों को पौष्टिक पौधे भेंट कर स्वस्थ्य एवं सुपोषित रहने हेतु संदेश दिया गया . साथ ही स्वस्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं का अनिमिया जाँच शिविर लगाकर , 15-49 वर्ष की लगभ100 महिलाओं का ख़ून ( हिमोग्लोबिन ) जाँच एवं बी॰पी॰, शुगर जाँच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई,बच्चो का अन्नप्राशन, कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का वितरण करने के साथ बच्चो का जन्मदिन भी मनाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेअपने उद्बोधन।में कहा
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200218-WA0014-1024x768.jpg)
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के साथ,जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या नितेश मिश्रा , सरपंच श्रीमती उमा गौरी साहू , परियोजना अधिकारी ओ.पी॰ चंद्रवंशी , पर्यवेक्षक गीता दुबे, माधवी चंद्रा , संगीता कौशिक , सुनिता कौशिक , विजयलक्ष्मी कश्यप , जयश्री सागर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएँ , स्वसहायता समूह महिलाएँ , ग्रामीण महिलाए एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे । कार्यक्रम आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी ओपी॰ चंद्रवंशी ने किया।