गुरु सिंग सभा का आयोजन कीर्तन कथा समागम !आज भी चलेगा

तखतपुर

संतोष ठाकुर

तखतपुर गुरु सिंग सभा द्वारा आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय कीर्तन कथा समागम के तहत आज भी भजन और शबद का होगा ।21 और 22 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन व्यापारी महासंघ के सदस्यों ने कीर्तन का आनंद लिया था।

तखतपुर गुरु सिंग सभा द्वारा तखतपुर ये गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन आज बाहर से आये गायको और प्रवचन कर्ताओ द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।आज हरजस -कीर्तन -कथा -में कथा वाचक भाई पिंदरपाल सिंघ जी ( लुुुधियाना वाले ) , भाई जगतेश्वर सिंघ जी”शान” ( पटियाला वाले) एवं अमरजीत सिंघ  ( पटियाला वाले) है की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *