अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. रविशंकर शुक्ल के पुण्यतिथि पर बिलसपयर जिला शहर कांग्रेस कमिटी ने सभा कर श्रद्धांजलि दी और उनके चरित्र को याद कर प्रेरणा लेते रहने की बात कही।
ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 31 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व पंडित रविशंकर शुक्ल जी की 34 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में उनकी तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर सैय्यद ज़फ़र,हरीश तिवारी ,एस एल रात्रे ने कहा कि पंडित शुक्ल तीन बार मुख्यमंत्री बने ,स्वतन्त्रता पूर्व,स्वतन्त्रता पश्चात सी पी बरार और अविभाजित मध्य्प्रदेश के । छात्र जीवन से ही आंदोलन में शामिल होने लगे,प्रारम्भिक जीवन मे सरकारी नौकरी किये पर आजादी की जज्बा ने उन्हें स्वतन्त्रता आंदोलन में कूदने को मजबूर किया ,उन्होंने छत्तीसगढ़ में कृषि,उद्योग,शिक्षा,रोजगार के क्षेत्र में बहुत काम किया,छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके नाम पर कई संस्थानों का नामकरण किया,पुरुस्कार देती है।
इस अवसर पर उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ले ,वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
कार्यक्रम में विनोद शर्मा,त्रिभुवन क्षुप,माधव ओत्तालवार,सुभाष सराफ,सीताराम जायसवाल,राजेश शर्मा,शिवा निर्मलकर,प्रेमदास मानिकपुरी,मनोज शर्मा,वीरेंद्र सारथी,बालचन्द साहू,सुदेश नन्दिनी ठाकुर,भरत जुरयानी,संगीता रवि चतुर्वेदी,कासिम अली,कर्म गोरख,सूर्यमणि तिवारी,रामप्रकाश साहू,हितेश देवांगन आदि उपस्थित थे ।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर कांग्रेस कमेटी
31/12/19