परमहंस आश्रम बेलगहना में श्री श्री1008 श्री स्वामी सदा नंद महाराज परमहंस जी के तपो भूमि एवं श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी के पावन सानिध्य में प्रति वर्ष नुसार इस वर्ष भी दत्तात्रेय जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई।

श्री सिद्ध बाबा आश्रम में दत्तात्रेय जयन्ती मनाई गई

श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में श्री श्री1008 श्री स्वामी सदा नंद महाराज परमहंस जी के तपो भूमि एवं श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी के पावन सानिध्य में प्रति वर्ष नुसार इस वर्ष भी दत्तात्रेय जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई।
आचार्य श्री गिरधारी लाल पाण्डेय द्वारा हवन पूजन किया गया।
उप्त कार्य क्रम के शुभ अवसर पर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा साउंड सर्विस श्री सिद्ध बाबा स्वामी जी के चरणों में श्रद्धा सुभन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किये।
प्रबंध समिति एवं सेवा समिति के सदस्यों ने हवन पूजन में भाग लीये।
आये हुए श्रद्धलुओं के लिये भंडारे का ब्यवस्था किया गया। जिसमे प्रबंध समिति अध्यक्ष बालमुकुंद पाण्डेय चन्द्र बली गुप्ता, लखन पैकरा, सुरेंद्र यादव, राजेश गुप्ता पंचराम यादव, अजय पटेल, रामस्वरूप राजपूत, रामचंद्र पैकरा, गोपल जी बबलू साहू, अकबर, जलेस्वर ,राम कुमार,।कोरबा, लोरमी, बिलासपुर, तखतपुर, रतनपुर, आदि अंचलो से भक्त पहुँचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *