मस्तूरी
सूरज सिंह –
कृषि विभाग के द्वारा ग्राम पाराघाट के गौठान में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को विभिन्न फसलों के बीज मिनीकिट का वितरण किया गया।

मस्तूरी क्षेत्र में लगातार किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत बीजों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत मंगलवार को सुराजी ग्राम पाराघाट विकासखण्ड मस्तूरी के गौठान परिसर में कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सरसो ,उड़द ,मूंग व मसूर के बीज मिनीकिट का वितरण युवा कांग्रेस महासचिव अंकित साहू के द्वारा किया गया। अंकित साहू के द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि कांग्रेस की सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही गौठान और वर्मी कम्पोस्ट के महत्व के बारे में किसानों को जानकारी देकर कृषको को गौठान हेतु पैरा दान करने के लिये प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में ग्राम उपसरपंच कोमल साहू ,गौठान समिति अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि संदीप सोनी, ए डी ओ वाय के श्रीवास्तव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिग्विजय सिंह क्षत्री ,अंकित साहू युवा कांग्रेस महासचिव मस्तुरी, रोजगार सहायक जितेंद्र सोनी, ग्राम के कृषक परमेश्वर साहू , उदल यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।