मस्तूरी
सूरज सिंह – मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत बूढ़ीखार में उचित मूल्य की दुकान में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने की अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी से शिकायत की है। ताजा मामला ग्राम पंचायत बूढ़ीखार का है ,जहां के उचित मूल्य के दुकान के संचालक पर ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाया है।लिखित शिकायत में बताया गया है कि किस तरह ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान पर गरीबों का हक मारा जा रहा है और दुकान का संचालक स्वयं की जेब भरने के लिए गरीबों की पेट का निवाला खुद हजम कर जा रहा है। शिकायत पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत बूढ़ीखार उचित मूल्य की दुकान को सानू महिला स्व सहायता समूह के द्वारा पिछले 15 से 20 सालों से संचालित किया जा रहा है।आईडी क्र,402002043 यहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी भवन होने के बावजूद राशन दुकान को निजी मकान में चलाया जा रहा है ,और जब ग्रामीण वहाँ राशन लेने जाते है तो संचालक के द्वारा अभी टाइम नही हुआ है बाद में आना बोल कर भगा देते है। उनका यह भी कहना है कि जो केंद्र सरकार मुफ्त में जो अनाज दे रही है उसमें भी भारी अनियमितता की जा रही है ।और तो और जो बाहर चले गए है उनका भी राशन यहाँ से गायब हो जा रहा है ,और उसी राशन को अधिक दामो पर बेचा जा रहा है ।ऐसा नही है कि यह मस्तुरी क्षेत्र की पहली घटना है इससे पहले भी ग्राम रहटाटोर व देवरी में भी शिकायत हुआ था पर अभी तक इसमे कोई कार्यवाही नही किया गया है ।मस्तुरी अनुविभागीय अधिकारी जांच की आदेश करती है खाद्य निरीक्षक मस्तुरी को पर उसके बाद आगे की कार्यवाही भगवान भरोसे हो जाता है। क्योंकि ग्राम बूढ़ीखार के ग्रामीणों ने 19,08,20 को शिकायत किया था जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया है ।ऐसा ही हाल रहटाटोर का जहा लगभग 3 महीना बित चुका है पर कार्यवाही अभी तक नही हुआ। हालांकि कुछ महीने पहले अनुविभागीय अधिकारी मस्तुरी के द्वारा 15 से 20 उचित मूल्य की दुकानों पर संचालन में अनियमितता पाए जाने पर निलंबित किया गया था। वो कार्यवाही खुद अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा निरीक्षण कर किया गया था।अभी तक कार्यवाही नही होने के कारण अब बूढ़ीखार के ग्रामीण बिलासपुर जिलाधीश से शिकायत करने की तैयारी में है।
