जनपद सदस्य ने अपने ही जनपद कार्यालय में लगाया आरटीआई आवेदन।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

लोरमी

महेश कश्यप – लोरमी जनपद के जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 से चुने गए जनपद सदस्य ने अपने ही जनपद कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाया है।इस आवेदन में उन्होंने सन 2005 से आज पर्यन्त तक जनपद से दिव्यांग लोगो के लिए निकाले गए पदों की विस्तृत जानकारी मांगी है।

जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 मनकी से सदस्य कुलेश्वर साहू ने अपने ही जनपद कार्यालय से सन 2005 से आज तक जनपद क्षेत्र के लिए कार्यालय से निकाले गए दिव्यांग शिक्षाकर्मियों की भर्ती के पदों और उसके विरुद्ध आवेदित अभ्यर्थियों सहित चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन और दस्तावेज की प्रमाणित प्रतिलिपि की मांग की है।संभवतः इस जानकारी के मांगे जाने के पीछे भर्ती में हुए किसी फर्जीवाड़े को पुख्ता साक्ष्यों के साथ सामने लाना हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *