मस्तूरी
सूरज सिंह- ग्राम पंचायत आँकडीह के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 200 मजदूरों की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर घर भेज दिए गए।घर भेजने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर घर मे 14 दिन तक घर मे ही क्वारंटाइन रहने का शपथ पत्र भी भरवाया गया।

ग्राम पंचायत आँकडीह क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 200 प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन अवधि 22 तारीख को पूरा हो गया।इसके बाद उन्हें घर मे 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने का शपथ भराकर स्वास्घ्य परीक्षण उपरांत घर भेज दिए गए।ग्राम पंचायत आंकडीह के युवा गौतम मरावी ने बताया कि मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है। यहां लगभग 250 श्रमिक वापस आ चुके हैं ल,जिनको ग्राम पंचायत भवन व शासकीय पोस्टमैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मस्तूरी में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर कर रखा गया है। यहां से लगभग 350 मजदूर अन्य राज्य में काम करने के लिए गए हुए हैं जो धीरे-धीरे अपने गांव पहुंच रहे हैं, जिनके खाने-पीने व रहने का इंतजाम गांव के सरपंच के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है और मस्तूरी के शासकीय पोस्टमैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में भी गांव के मजदूरों को रखा गया है। यहां 22 जून को लगभग 200 श्रमिकों को क्वारंटाइन के दिन पूरा हो जाने पर मेडिकल जांच के बाद छोड़ा गया।
मालूम हो कि इस वर्ष कोरोना महामारी ने काम करने गए लोगों को समय से पहले वापस आने के लिए मजबूर कर दिया। इसका सबसे बड़ा कारण लोग खुद को कोरोनावायरस से बचाना चाह रहे हैं, जिसके कारण किसी तरह अपने घर पहुचना चाह रहे हैं ।अपने आपको और परिवार को बचाना चाह रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि प्रत्येक क्वारंटाइन सेंटर में चार चार चौकीदार लगाए गए है, जहाँ 2 लोग दिन में और 2 लोग रात में अपनी सेवा दे रहे है ।खाना बनाने के लिए अलग से रसोइया लगाया गया है जो लोग खाना बनाने का कार्य कर रहे है।