स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव और विधायक अजय चंद्राकर के बीच छिड़ा ट्वीटर वॉर!

बिलासपुर

ब्यूरो- छत्तीसगढ़ के स्वास्घ्यमंत्री टी एस सिंहदेव और बीजेपी के विधायक अजय चंद्राकर के बीच कोरोना को लेकर ट्वीटर वॉर छिड़ गया है।कोरोना के बढ़ते मामले की जिम्मेदारी को लेकर अजय द्वारा किये गए ट्वीट के स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव ने कड़ा जवाब दिया है।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव और बीजेपी के तेज तर्रार विधायक अजय चंद्राकर के बीच ट्वीटर वॉर शुरू हो गया है।बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट के साथ दैनिक भास्कर अखबार की कटिंग के लिखा है कि छग के असफल कोरोना योद्धा(मुख्यमंत्री/मंत्री)न कोई ट्वीट, न कोई बयान न कोई संदेश ,प्रेसिडेंट ट्रंप तो व्हाइट हाउस के ही बनकर में छिपे थे ,आप तेरह भी तो अपने बंकर का पता बताइए???छत्तीसगढ़ में पल-पल बढ़ती कोरोना की रफ्तार….…

इसके जवाब में टी एस सिंहदेव ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए पहले ट्वीट में उन्होंने अजय चंद्राकर पर सीधा निशाना साधते हुए लिखा कि ” ऐसा लग रहा है अजय चंद्राकर जी दिन रात प्रार्थना कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ जाएं ताकि कांग्रेस सरकार को कोस सकें।हो सकता है,हर केस बढ़ाने पर खुश भी होते हों।लेकिन इन्हें जानकर दुख होगा कि छत्तीगढ़ की जनता सरकार के साथ मिलकर कोविड से लड़ रही है।”

इसके एक मिनट बाद दूसरा ट्वीट करके उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा कि”और @Chandrakar_Ajay जी, अगर आपको सचमुच लोगों की चिंता है तो आप सवाल केंद्र सरकार से पूछिए, जिनकी गलतियों के कारण आज भारत का हर नागरिक परेशानियों से घिर गया है। उनसे पूछिये कि भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक कैसे बन गया?

अब आगे अजय चंद्राकर इसका क्या जवाब देते हैं,यह जानने की उत्सुकता हर किसी को रहेगा। मगर अभी तो स्वास्थ्यमंत्री और विधायक अजय चंद्राकर के बीच ट्वीटर वॉर शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *