तखतपुर
ब्यूरो
तखतपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दो पंचायतो के प्रत्याशी जनता के साथ विरोध करते हुए हाई स्कूल के सामने सड़क जाम कर दिया है।वे पुनर्गणना और पुनर्मतदान की मांग कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद मतगणना के धांधली का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत सैदा और ग्राम पंचायत पूरा के ग्रामीणों ने हाई स्कूल के सामने सड़क पर धरना दे दिया है।उनका कहना है कि जब तक पुनर्गणना की।मांग नही मानी जाती है या कोई ठोस आश्वासन नही मिलता है उनका धरना जारी रहेगा।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत पूरा में बूथ क्रमांक 49 में 1 से 5 वार्डो में फ़र्ज़ी वोटिंग के साथ ही मतगणना में भी गड़बड़ी की गई है।उनके द्वारा पुनर्गणना की मांग को नही माना गया और दूसरे प्रत्याशी को 7 वोट से जीत घोषित कर दिया गया।इसकी शिकायत रिटर्निंग अफसर से करने पर उन्होंने आज बुलाया था।आज उनका कहना था कि आप लोग विधिवत पिटीशन फ़ाइल करें।इस बात से नाराज लोगो ने चक्का जाम कर दिया है।
वही ग्राम पंचायत सईद के ग्रामीणों ने बताया कि उनके प्रत्याशी सीताबाई भास्कर को 34 वोट से जीत घोषित करने के तीन घण्टे बाद दूसरी प्रत्याशी सरस्वती गढ़ेवाल को 101 वोट से जीती घोषित कर दिया गया ।इस बीच सीताबाई के समर्थकों ने विजय जुलूस भी निकल लिया था।मतगणना में इस परिवर्तन के विरोध में आज सैदा की प्रत्याशी सीताबाई ने ग्रामीणों के साथ हाई स्कूल के सामने धरना दिया है।खबर लिखे जाने तक पुलिस और अतिरिक्त बल पहुंच गया है मगर कोई भी अधिकारी अभी तक नही आये हैं।
देखें वीडियो