बिलासपुर
राजीव दुबे
तखतपुर के पास ग्राम अरईबंद में एक ही रात में चोरों ने दो घरों में ताले तोड़कर 80 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। दोनों प्रार्थियो ने तखतपुर थाने में चोरी का अपराध दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

पहले मामले में अरईबंद निवासी अनुज राम यादव के घर में चोरों ने नगदी सहित 42 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया प्रार्थी द्वारा थाने में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार अनुज यादव गुरुवार की रात 10:00 बजे अपने परिवार सहित खाना खाकर सो गया सुबह करीब 05.00 बजे उसकी बहु मिनाक्षी जगी तो देखी बगल वाले कमरे की कुंडी खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था । उसने अनुज को आकर जानकारी दी।अनुज सहित परिवार के लोगो ने जाकर देखा तो कमरे में रखा दो आलमारी का लाक टूटा हुआ था आलमारी के अंदर रखे 10000/- रूपये नगद, एक जोडी चांदी का पायल 10 तोला इस्तेमाली कीमती 15000/- रूपये एवं एक जोड़ी चांदी का बिछीया दो तोला इस्तेमाली कीमती 1000/- रूपये तथा सोने का 3 नग लाकेट वजन 5 ग्राम कीमती 20000/- रूपये जुमला कीमती 46000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया ।
इसी तरह अरईबंद के सोनबरसा खांडेकर गुरुवार की रात 11.00 बजे करीबन परिवार सहित खाना खाकर छत के ऊपर सो चला गया। सुबह करीब 05.00 बजे उठकर छत से नीचे आया तो देखा सामने कमरे के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था सोनबरसा ने अंदर जाकर देखा पेटी का सामान अस्त व्यस्त था एवं एक पेटी नही थी। पेटी में रखे नगद 30000/- रूपये तथा दो गुल्लक में रखे जुमला 12000/- रूपये कुल 42000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।चोरों ने पेटी को नाला के पार जोरापारा रोड में फेक था।दोनों मामलों में पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।