दूसरे प्रत्याशी बड़े नेताओं पर निर्भर, तो शिवनाथ का प्रचार मातृशक्ति के हाथ।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में तखतपुर की गलियों की खाक छान रहे हैं।तो वही मशीन छाप(निर्दलीय )शिवनाथ देवांगन का प्रचार स्वयं मातृशक्ति ने संभाल रखा है।शिवनाथ के प्रचार के लिए मातृ शक्ति बड़ी संख्या में घर से निकलकर वार्ड 8 के एक घर दस्तक दे रही हैं।लोगो को समझा रही है कि मतदान का प्रयोग विवेक के साथ करें और मशीन छाप का बटन दबाकर शिवनाथ को जिताना है।

तखतपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 के चुनावी रण में शिवनाथ देवांगन को मतदाताओं का भारी समर्थ मिलते देख विरोधियों के पसीने छूट रहे है। लगातार वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी की सक्रियता से वार्ड का माहौल शिवनाथ के पक्ष में दिख रहा है और मशीन छाप का दबदबा बना हुआ है। वार्ड क्रामक 8 में शिवनाथ के प्रचार के वार्ड की मातृ शक्ति का आशीर्वाद शिवनाथ के साथ है और उसी का परिणाम है कि वार्ड की माताएं, बहनें और बेटियां सब घर से निकल कर शिवनाथ के मशीन छाप का पैंपलेट , बैनर और झंडा लिए घर घर जाकर सभी को शिवनाथ के मशीन छाप का बटन दबाकर वोट करने की अपील कर रही है।शिवनाथ के साथ मातृशक्ति वार्ड 8 में लगातार डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त वार्ड बनाने के लिए जनसमर्थन मांग रही है। और वहीं राशन कार्ड पेंशन सहित प्रधान मंत्री आवास जैसी योजनाओं के बारे में पिछले कार्यकाल में हुवे जमकर भ्रष्ट्राचार को लोगो को बताते हुए 11 फरवरी को मशीन छाप पर मतदान कर मुंहतोड़ जवाब देने का समय आया है बता रही है। ताकि वार्ड क्रमांक 8 के किसी भी हितग्राही को शासन की योजना के लिए बिचौलिए को मोटा रकम ना देना पड़े और सभी वार्ड वाशियो को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।


लगातार अन्य राजनीतिक पार्टियों के द्वारा बड़े नेताओं के प्रचार प्रसार और कई प्रकार के प्रलोभनों पर मातृ शक्ति का सहयोग और आशीर्वाद भारी पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने इस बार मशीन छाप में मतदान करने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि किसी प्रकार के झांसे में नहीं आएंगे क्योंकि वादे तो पिछले कई चुनावों में किए गए थे उसके बाद भी गरीब जनता से शासन की योजनाओं में जमकर भ्रष्ट्राचार किया गया था।

शिवनाथ के प्रचार प्रसार के अनूठे तरीके ने राजनीति के महारथियों को छोटा कर दिया है।अब की बार वार्ड 8 में शिवनाथ की लहर चल निकली है, जो धीरे धीरे तूफान का रूप ले रहा है और बाकी प्रत्याशियों को उड़ा ले जाने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *