यह लोग तो मुर्दे से भी कमीशन खा लेंगे, ऐसे पत्थर दिल लोग हैं – शिवनाथ

बिलासपुर

ब्यूरो

तखतपुर में कमीशन खोरी की पराकाष्ठा हो गई है।लोगो को गरीबों की स्थिति को देखकर भी दया नही आती है।उन्हे तो बस अपना अवैध हिस्सा चाहिए।यहां तो स्थिति यह दिखाई देती है कि अवसर मिले तो मुर्दे से भी कमीशन मांग लेंगे,ऐसे लोग है। इनसे बचकर रहना है।यह किसी के नहीं है।इनकी झूठी और जहरीली मीठी बातों में नही आना है।यह बातें अपने चुनाव प्रचार के दौरान शिवनाथ देवांगन वार्ड के लोगो को समझा रहें हैं।वे आगे कहते हैं कि आपका वोट ही आपका भविष्य तय करेगा इसलिए पूरी जांच परख कर अच्छी तरह सोच विचार कर मतदान करिएगा।अगर आपको लगता है कि मैं आपके पार्षद के रूप में आपकी सेवा करने के लिए योग्य हूं तो मेरे मशीन निशान का बटन दबाकर अपनी सेवा का अवसर दीजियेगा।

वार्ड क्रमांक 8 के निर्दलीय उम्मीदवार शिवनाथ देवांगन अपने चुनाव प्रचार से ज्यादा लोगो को वोट के लिए जागरूक कर रहे है।वह लोगो को समझा रहे हैं कि हमारा वोट बहुत कीमती है।हमारा एक वोट हमारे अगले पांच वर्ष का भविष्य तय करेगा।इसलिए सोच विचार के बाद ही मतदान करना है।किसी के झूठे प्रलोभन और चिकनी चुपड़ी बातों के या संबंधों के चलते वोट नही करना है।सभी प्रत्याशियों का इतिहास जान लीजिए उसके बाद वोट करिए।वार्ड और नगर के विकास के लिए सही प्रत्याशी का चयन करिए।वह लोगो को बताते हैं,कि कैसे कुछ जन प्रतिनिधि बिना कमीशन खाए शासन की योजनाओं का लाभ लोगो तक नही पहुंचने देते है।जब तक उनको अपना हिस्सा नहीं मिल जाता तब तक वे हितग्राहियों को लाभ मिलने नही देते है।

इसी नगर में कुछ जन प्रतिनिधि इतने कठोर दिल के हैं कि उन्हें बारिश में भीगते पन्नी में छप्पर डालकर रहते हुए लोग दिखाई नही देते थे।वे कमीशन के लिए उनके आवास की किश्त की राशि रुकवा देते थेनगर पालिका से फाइल गायब करा दिया जाता था।फाइल तब तक नहीं मिलता था जब तक महोदय को टूटी झोपड़ी में रह रहा गरीब मोटी कमीशन नही दे देता था।गरीबों के रहमतदार बनने का ढोंग करने वाले गरीबों और जरूरतमंदों को पेंशन से भी वंचित कर देते थे।गरीबों के बच्चो को अच्छी शिक्षा का रास्ता तब ही खुलता था जब महोदय जी को मोटा चढ़ाव चढ़ जाता था।यदि चढ़ावा नही मिलता तो आत्मानंद स्कूल में गरीब बच्चे का दाखिला नहीं होता था।दूसरे वार्ड के लोगो को भुगतते देखकर ही मैंने मन बनाया है अब अपने लोगो के लिए काम करना है और उन्हें अन्यायी लोगो से बचाना है।

मेरे कहने बस से ही मुझे वोट मत दीजिए।मेरे बारे में भी पता कर लीजिएगा अगर लगता है कि बाकी अन्य लोगो से बेहतर सेवा कर सकूंगा तो अपना अमूल्य मत मशीन छाप का बटन दबाकर अगले पांच साल तक अपना भविष्य मेरे सुरक्षित और सही हाथो में सौंपिए।आपको।विश्वास दिलाता हूं आप लोगो को नगर पालिका कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।मेरे घर आकर बस बता दीजियेगा ।आपका काम नगर पालिका से कराने की जवाबदारी मेरी होगी ।मेरे चुनाव जीतने से आपको नेता नही सेवक मिलेगा शिवनाथ लोगो विश्वास दिला रहे हैं कि वार्ड 8 के लोगो को शासन की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी कमीशन के और बिना किसी जद्दोजहद के मिलेगा।

शिवनाथ की बातो को सुनकर लोग भी समझ रहे हैं ।उनकी बातो और लगातार समझाइश का असर यह हैं कि अब अन्य कोई चिन्ह लोगो के दिमाग में नही रह गया है।उन्हे केवल मशीन छाप ही याद है और चुनाव के दिन मशीन छाप का बटन इतना दबेगा कि बटन ही घिस जायेगा। अन्य छाप के बटन सुरक्षित और साफ सुथरे रह जायेंगे।जनता भी समझ रही है कि चुनाव के दिन मशीन छाप के बटन को बड़ी संख्या में दबाकर घिसने से ही उनके अगले पांच साल चमकदार हो जायेंगे।

वार्ड क्रमंक आठ का चुनाव शुरुआती दौर में त्रिकोणीय लग रहा था मगर शिवनाथ के लगातार धुंआधार प्रचार से मामला एक तरफा हो गया है।लोगो की जुबान पर एक ही बात है कि इस बार शिवनाथ को जिताकर लाना है।नगर पालिका में हमारा पार्षद शिवनाथ ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *