पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के साथ अभापसुस का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

बिलासपुर

ब्यूरो –

निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले कलमकारों के ऊपर हो रहे प्रशासनिक और राजनीतिक के साथ साथ असामाजिक तत्वों के हमलों से सुरक्षा प्रदान कर निष्पक्ष पत्रकारिता को सुरक्षित करने के लिए कानून की मांग के साथ अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का 5वां राष्ट्रीय अधिवेशन बिलासपुर में सम्पन्न हो गया।इस अधिवेशन में देश प्रदेश के सैकड़ो पत्रकारो ने भाग लिया और एक स्वर में सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग की।अधिवेशन में कोरोना काल मे अपना कर्तव्य ईमानदार से निभाने वाले पत्रकरो का सम्मान भी किया गया।साथ ही रक्तदान करने वाले पत्रकारो को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का 5वां राष्ट्रीय अधिवेश का आयोजन किया गया।इसमे मुख्य अतिथि शंकर पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश भाऊ काकड़े किसान नेता,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी के केशरवानी, सचिव राकेश पांडेय,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह गौतम ,सचिव रवि पांडेय,अधिवक्ता आलोक गुप्ता के साथ उपस्थित रहे ।साथ ही बिहार,उत्तरप्रदेश,गुजरात, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश,के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्रकार शामिल हुए।इस अधिवेशन में मुख्य विषय पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र ही लागू किये जाने की मांग करने था।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति संघर्ष कर रहा है। आने वाले दिनों में दिसम्बर में गांधीनगर में देश के कई राज्यो के पत्रकार शामिल होंगे उसके बाद 2022 में दिल्ली में एक महाआंदोलन किये जाने का निर्णय लिया है। अ भा. पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय संरक्षक शंकर पांडेय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भुपेश सरकार से एक प्रतिनिधिमंडल आने वाले दिनों में मुलाकात करेगा और प्रदेश में जल्द से जल्द सुरक्षा कानून लागू हो बोला जाएगा।

अ. भा. पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द यदि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू नही किया गया तो आने वाले दिनों में राजधानी में प्रदेश ही नही देश के पत्रकारों द्वारा एकत्रित होकर महाआंदोलन किया जाएगा । किसान नेता अविनाश भाऊ काकड़े ने पत्रकारों को।सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार अभी जाग जाये और एकत्रित हो जाये क्योंकि आने वाला दौर आपके के लिए और कठिन होने वाले है।कोई भी सरकार नही चाहती है कि आप सच्चाई को जनता तक पहुँचाये।

समारोह में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चर्चा में राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिद्याभूषण जी,महासचिव राकेश परिहार,रत्नाकर त्रिपाठी,अजय परमार,सरोज जोशी,शहनाज मकल,मनोज सिंह,शेख रईस, अमन खान,सर्वेश तिवारी,नितिन सिन्हा के साथ प्रदेश के पत्रकारो ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में देश प्रदेश से आये पत्रकारों को कोरोना काल मे ऊना कर्तव्य ईमानदारी से निर्वहन करने के प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।साथ ही अधिवेशन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले पत्रकारों को भी प्रमाण पत्र देकर प्रयोत्सहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *