अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से बन्द नहीं होंगे हिंदी माध्यम स्कूल।

तख़तपुर

ब्यूरो –

प्रदेश के नौनिहालों को अंग्रेजी शिक्षा में बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा खोले जा रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कारण वहाँ चल रहे हिंदी माध्यम स्कूल बंद नही किया जाएंगे।इस बाबत प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही शुरू हो गयी है।अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने के कारण वहाँ के व्याख्याताओ का स्थानांतरण किया जा रहा था।इसे लेकर व्याख्याता संघ सचिव को ज्ञापन सौंपकर हिंदी माध्यम स्कूल को बन्द नही करने की मांग की थी।

अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के बाद उस स्थान पर संचालित हिंदी माध्यम के स्कूलों को बंद नहीं करने की मांग छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से किया था। शासन ने इस पर अब कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिछले वर्षों से खोला गया है, जहां हिंदी माध्यम के स्कूलों को बंद कर वहां कार्यरत व्याख्याता प्राचार्य को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था। हिंदी माध्यम के स्कूलों को बंद कर दिए जाने से पदोन्नति के पद समाप्त हो रहे थे ।स्कूल बंद हो जाने से बच्चों का भी भविष्य अधर में हो गया था । इस समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव को ज्ञापन देकर मांग किया था कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित होता रहे।पर हिंदी माध्यम के विद्यालय भी संचालित किए जाएं इसके लिए दो पाली में वहां पर विद्यालय संचालित किया जाना चाहिए। और इस ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने संचालक को पत्र लिखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। इस व्यवस्था से जहां हिंदी माध्यम के व्याख्याता प्राचार्य अन्य कर्मचारीऔर छात्र प्रभावित नहीं होंगे । संघ ने इस कार्यवाही पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *