अवैध कब्जे ने रोका पानी निकासी का रास्ता ,घरों में घुसने लगा पानी कार्यवाही की उठी मांग।

तख़तपुर

ब्यूरो –

शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर शौचालय निर्माण के कारण गांव निकलने वाले निस्तारी के पानी के निकासी का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।इसके कारण गलियों में पानी भरने के साथ ही अब घरों में घुसने लगा है।वही एक दो लोगो के मकान भी गिर गए हैं।यदि बरसात से पहले अवैध कब्जा नही हटाया गया तो स्थिति विकट होने के साथ-साथ लोगो के बीच विवाद भी हो सकते है।इस आशय का ज्ञापन आज निगारबन्द के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा है।

तख़तपुर के निगारबन्द ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय आकर गांव में आम निस्तारी के पानी निकासी के रास्ते पर अवैध कब्जा हटाने की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि गांव के आवास मोहल्ले में रहने वाले जनक कश्यप और चंद्रकांत कश्यप सहित अन्य लोगो ने भी आम निस्तारी के पानी निकासी के रास्ते पर शासकीय जमीन पर अवैध कर लिया है ।अवैध कब्जा कर शौचालय आदि का निर्माण कर दिया गया है।इससे पानी निकासी का रास्ता जाम हो गया है और गांव से निकलने वाला निस्तारी का पानी रुक जाने से गली मोहल्ले भर गए हैं।साथ ही केवल हल्की बारिश होने पर ही पानी घरों में घुसने लगा है।इसके कारण मोहल्ले में रहने वाले दिरगन यादव व माखन कैवर्त का घर भी टूट गया है। इस समस्या को लेकर मोहल्ले में आये दिन विवाद उत्पन्न हो रहा है,जो कभी भी बड़ी लड़ाई व विवाद का रूप ले सकता है।इसे देखते हुए ग्रामीणों ने समस्या को दूर करने हेतु मोहल्ले वासियो द्वारा स्थानीय पंचायत में भी मौखिक रूप से निवेदन कर समस्या दूर करने गुहार लगाया गया था। परंतु अभी तक कुछ भी निराकरण नही हो पाया है बल्कि विवाद और समस्या बढ़ता जा रहा है।जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा कि अभी से यह स्थिति है।आगे बारिश का दिन आ रहा है तो समस्या और विवाद दोनो बढ़ जाएगा।यदि बारिश आने से पहले ही इस समस्या का हल नही निकाला गया तो मोहल्ले में कई गरीबो के घर ध्वस्त हो सकते हैं और गंदे पानी से बीमारी भी फैल सकते है।अजय यादव ने यह भी बताया कि ज्ञापन सौंपने के बाद चर्चा के दौरान अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर हल निकालने की बात कही है।किंतु यदि समय रहते समस्या दूर नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर अजय यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि , फेकन साहू , दिरगन यादव,माखन कैवर्त, बलदेव प्रसाद श्रीवास , शांति श्रीवास ,शशि यादव,परदेशनिन ,सुकृता साहू , नर्बदिया यादव , सीता साहू , सुखिन बाई कैवर्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *