तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर थाना अंतर्गत ग्राम बीजा के पास बाइक सवार दो युवकों की अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी है।ट्रक और बाइक सवार दोनों तख़तपुर की ओर ही आ रहे थे और ओवरटेक करने के चक्कर मे दुर्घटना हो गयी ।पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है।
तख़तपुर थाना अंतर्गत ग्राम बीजा के मुख्य मार्ग पर कपरी तालाब के पास ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार धान का परिवहन कर रहे ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी ।मारने वालो में एक युवक जरहागांव का तो दूसरा युवक अमोरा का रहने वाला था।प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लगभग आठ बजे के आस पास राकेश लहरे पिता रामगोपाल लहरे उम्र 20 वर्ष निवासी अमोरा और दुर्गेश कश्यप पिता बाबूलाल कश्यप उम्र 21 वर्ष निवासी जरहगांव हीरो बाइक क्रमांक सीजी 10 व्ही 8543 से कोटा की ओर से तख़तपुर की ओर आ रहे थे।बीजा के पास कपरी तालाब के पास पहुंचे थे कि सामने धान परिवहन में लगे हुए अज्ञात ट्रक को ओवर टाके करने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गयी और ट्रक के चक्के से टकराकर नीचे आ गए।इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।इसकी सूचना आसपास वालो ने पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर जाकर लाश का पंचनामा कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
तख़तपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि बीज के कपरी तालाब के पास एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों राकेश लहरे पिता रामगोपाल लहरे उम्र 20 वर्ष निवासी अमोरा और दुर्गेश कश्यप पिता बाबूलाल कश्यप उम्र 21 वर्ष निवासी जरहागांव की मौत हो गयी है।ट्रक अज्ञात है उसकी पता तलाश की जा रही है।फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।