बिलासपुर
ब्यूरो –
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210305-WA0046-1024x347.jpg)
आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्य कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से उनके निवास में मुलाकात कर वेतन विसंगति को दूर कर उचित और निर्धारित वेतन देने की मांग की।इस पर जवस्थ्य मंत्री द्वारा उन्हें एनएचएम के एम डी से बात कर रास्ता निकालने का आश्वासन दिया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210607-WA0042-1024x768.jpg)
वर्षो से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यकर्ता ने आज रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से उनके निवास में मुलाकात कर अपनी वेतन विसंगति से जुड़ी हुई मांग रखी।ज्ञापन देते हुए पदाधिकारियो ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्य करते है।आयुष्मान भारत योजना के जारी नीति नियम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का वेतन ₹25000 निर्धारित किया गया है।किंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें केवल 16500 दिया जा रहा है।इस वेतन विसंगति के विषय मे संघ के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व में भी मुख्यमंत्री जनदर्शन, स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन संचालक को पत्र लिखकर सूचना दिया जा चुकी है।लेकिन अभी तक किसी भी कार्यालय के द्वारा आश्वासन या जवाब नहीं दिया गया है।संघ की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस संबंध में एमडी एनएचएम से बात करके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया । मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने वालो में प्रांतीय संयोजक प्रफुल्ल कुमार ,प्रांतीयध्यक्ष सा. स्वा.अधिकारी संघ दुर्गेश बघेल ,प्रांतीय सचिव अमित कुमार पारधी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष सोहन लाल कुंभकार एवं मीडिया प्रभारी देवानंद रात्रे उपस्थित थे।
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210305-WA0050-1024x791.jpg)