बिलासपुर/मुंगेली
ब्यूरो –
देश मे जरुरी वस्तुओं के लगातार बढ़ते दामो के कारण बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर हो रहे पेट्रोल डीज़ल के दामो के विरोध में आज कांग्रेसियों ने भाजपा की ही तर्ज पर अपने अपने घरों के सामने एक दिवसीय धरने पर बैठे। बढ़ती महंगाई के विरोध के प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आवाहित इस धरने में बिलासपुर तख़तपुर और जरहागांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने विलासपुर में दिया धरना
बिलासपुर में में अपने घर के सामने धरने पर बैठी तख़तपुर विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशिष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन लाने का जनता से खोखले वादे कर चुनाव जीत कर सरकार बना लिए ।लेकिन जो वादा किए थे उसे भूल गए ।केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण ही आज देश में महंगाई बढ़ गई है रसोई गैस से लेकर डीजल पेट्रोल सहित अन्य सामान के दामों में भारी वृद्धि हुई है ।यदि केंद्र सरकार चाहे तो कई उत्पादों में लगने वाले कर को कम कर दें तो अधिकांश सामग्री के दामों में कमी हो जाएगी। केंद्र की गलत आर्थिक नीति का ही एक परिणाम है कि देश के लगभग बीस करोड़ व्यक्ति जो आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे थे वे अब फिर गरीबी रेखा की श्रेणी में आ गए हैं ।
तख़तपुर में घनश्याम शिवहरे की अगुवाई में
तखतपुर में अपने घर के सामने धरना देते हुई ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता के साथ झूठे वादे कर चुनाव तो जीत गई लेकिन आज देश को चला पाने में पूरी तरह नाकाम हो गई है महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी को अपना गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है। परंतु कुंभकरण निद्रा में सो रही मोदी की सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। इधर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार जनता को राहत देने में जुटी हुई है कोरोना काल में आम जनों तथा किसानों को कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने उन्हें राशन के साथ-साथ बोनस की राशि भी किसानों के खाते में दे दी है । वहीं पूर्व विधायक जगजीत सिंह मककड ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शी नीति के अभाव में महंगाई बेलगाम हो गई।आम जनता का तो हाल बुरा है पर इनके चहेते उद्योपतियों की चांदी है।
जरहगांव में रामचंद साहू के नेतृत्व मे
मुंगेली जिले के जरहागांव के सभी ब्लॉक,सेक्टर एवं बूथो पर कांग्रेस जन ने अपने अपने घरों के सामने बैठकर प्रदर्शन किया। जरहागांव ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द्र साहू ने इस प्रदर्शन को अनोखा करते हुए अपने घर के सामने बैलगाड़ी में बैठकर कुछ कार्यकर्ताओ के साथ गैस सिलेंडर,बाइक और अन्य सामग्री रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर तख्ती लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि जबसे केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई है, तबसे आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है।सत्ता के 7 साल में इतना मदमस्त हो गई कि कोरोना संकटकाल में त्राहि के दौरान जश्न मना रही है।आने वाले वर्ष में महंगाई और इनकी नीतियों का जवाब आम जनता ही देगी।
इन्होंने भी दिया धरना
प्रमुख नेताओं के साथ साथ ब्लॉक कांग्रेस और नगर स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया गया । अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन करने वालों में सुरेश ठाकुर, शिवबालक कौशिक, बिरझेराम सिगरौल, संदीप खाण्डे, बिसाहू राम कश्यप, नरेश श्रीवास,टेकचंद कारडा, राजू ठाकुर, अवधेश शुक्ला, मंजीत सिंह चंचल, मुस्तफा वनक, ओमप्रकाश निर्मलकर, अनिल कौशिक, अनिल गुप्ता, परमेश्वर सिगरौल, रामनाथ जायसवाल, हेमंत कश्यप, संतोष मानिकपुरी, रामेश्वर पुरी गोस्वामी, बदन नवरंग, छत्रपाल सिरसो, राजकुमार कैवरत ,परमेश्वर साहू, संतोष जायसवाल, अमित राज लाल ,तारणी विश्वकर्मा, तेजसिंह क्षत्रिय, शोभा साहू शामिल रहे।