शराब के नशे में धुत्त युवक ने किया सात साल के मासूम से अनाचार का प्रयास, पहुंचा जेल

मुंगेली

सदाराम कश्यप –

मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र में खाट में अकेली सो रही एक नाबालिक से गलत नीयत से खाट में उसके साथ सोकर अनाचार का प्रयास करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और मासूम के परिजन परिवार में होने वाले दशगात्र की तैयारी करने पड़ोस के घर मे गए थे।

जरहागांव थाना क्षेत्र के तेलियापुरान में एक नाबालिक मासूम से अनाचार के प्रयास का मामला सामने आया है।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज कश्यप पिता रामावतार कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी तेलियापुरान हाल मुकाम बिलासपुर का रहने वाला है।वह बिलासपुर में वाहन चलाने का काम करता है।खेत गिरवी रखने गांव अपने पिता के साथ गांव आया था।पिता को वापस बिलासपुर भेज दिया और खुद किसी कारण से गांव में ही रुक गया। सोमवार को पीड़िता के दादा का दशकर्म कार्यक्रम था ।इस कारण घर मे रविवार को ही तैयारी की जा रही थी ।इसके कारण पीड़िता के परिजन बगल में दूसरे घर मे गए हुए थे और पीड़िता अकेली खाट में सोई हुई थी।आरोपी शराब के नशे में टून होकर पीड़िता के घर पहुंचा और पीड़िता को सोते देख उसके अंदर का हैवान जाग गया।वह उसके साथ खाट में सो गया और उसके कपड़े उतारने लगा।इससे डरकर पीड़िता रोने लगी उसके रोने की आवाज सुनकर बाहर से उसकी बड़ी बहन अंदर आयी तो आरोपी को गलत काम करने का प्रयास करते देखकर चिल्लाई जिसे सुनकर बगल में दशकर्म की तैयारी कर रहे परिवार के लोग घर मे आये।तब तक आरोपी वहाँ से भाग गया।इसकी सूचना पीड़ित की माँ ने सोमवार को थाने में दी और मामला दर्ज कराया।जरहागांव प्रभारी राजकुमार साहू ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटे में पकड़ लिया।आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354 और 10 पॉस्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय।में प्रस्तुत किया,जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *