तख़तपुर
गोविंद सिंगरौल

तख़तपुर जनपद के ग्राम गिरधौना में एक किसान के खलिहान में रखे 12 एकड़ के पैरावट में आग लग जाने से जलकर खाक हो गया।आग पर काबू पाने बिलासपुर से दमकल बुलाये गए दो दो दमकलों को मशक्कत करनी पड़ी।आग के कारणों का पता नही चल पाया है।

तख़तपुर जनपद के ग्राम गिरधौना में भगवंता सिंगरौल के खलिहान में रखे पैरावट में अचानक आग लग गयी। मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जब भगवंता अपने घर मे खाना खा रहा था तो उसे किसी ने पैरावट में आग लगने की सूचना दी उसने खलिहान जाकर देखा तो उसके 12 एकड़ के फसल के पैरावट में आग लग गयी है।आनन फानन में आस पास के लोगो के पंप चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया।लेकिन आग बुझने कब बजाय और बढ़ती जा रही थी ।तब 112 को डायल का बुलाया गया और बिलासपुर में अग्निशमन दल को भी सूचना देकर बुलाया गया।इस बीच गांव वाले पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास करते रहे।लगभग एक से सवा घंटे बाद अग्निशमन दल पहुंचा तब तक पैरावट में बचाने लायक कुछ बचा ही नही था।फिर भी दमकल दल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग किन कारणों से और कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नही है।भगवंता के घर मे मवेशी भी है जिनके लिए वह इस पैरे को चार के रूप में उपयोग करता था।अब पैरावट के जल जाने से उसे आर्थिक निक्सन तो हुआ ही मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है।
