तख़तपुर
ब्यूरो –
कोरोना काल मे लोगो की मदद करने कई व्यक्ति और सामाजिक संगठन सामने आए है।लेकिन कुछ व्यक्ति और संगठन ऐसे भी है जो बिना किसी प्रचार प्रसार के जरूरतमंदों को सहायता मुहैया करा रहे है।वे आवश्यकता ग्रस्त लोगो को दवा,भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।जो भी जरूरतमन्द हो उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते है।
कोरोना काल मे लोग के बीच आपसी सहयोग की भावना बलवती हुई है।अनेक सामाजिक संगठन और व्यक्ति लोगो की सहायता कर प्रशासन का सहोयग कर रहे है।कुछ इसका भफपुर प्रचार प्रसार सोशल साइट्स के माध्यम से करते है।तो कुछ प्रसार से दूर अपना सहयोग प्रदान कर लोगो की मदद कर रहे है।पिछले कई दिनों से वे आवश्यकताग्रस्त लोगों की दवा और राशन प्रदान कर सहयोग कर रहें है।टीम के सदस्यों में से एक संतोष लोकचंदानी का कहना है कि लोगो की मदद कर जो खुशी मिलती है वही सबसे बड़ा सुख है।इसके लिए प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता नही है।हमे प्रचार प्रसार का लालच नही है।हमारा इरादा अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है।इसके लिए टीम ने दो नंबर जारी किए है,जिन पर कॉल कर ऐसे लोग जिनके पर राशन और दवाई खरीदने के पैसे नही है सहयोग ले लिए कॉल कर सकते है।
सहायता के लिए इन नंबरो पर करें संपर्क
राकेश तिवारी का कहना है तखतपुर क्षेत्रीय लोगों के लिए हम छोटे स्तर पर एक प्रयास कर रहे हैं। उन लोगों के लिए जिनके पास अपने प्राण रक्षक एवं जरूरी दवाओं के लिए पर्याप्त पैसा ना हो वह निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करके सूचना दें। हमारे द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे जरूरी दवाइयां खरीद सके।
संतोष लोक चंदानी तखतपुर
9111584115
राकेश तिवारी
8770318459