लोरमी
विजय वैष्णव –
मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम कौहाबांधा में एक ईंट बंनाने वाले मजदूर की लाश फांसी पर लटकती मिली है।सुबह मृतक की पत्नी ने झोपड़ी में लगे मियार ने पति के शव को लटकते देखा ।फिलहाल मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।खबर लिखे जाने तक पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच कर सही तथ्यों का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम कौहाबांधा में छोटे लाल द्वारा अवैध ईंट भट्ठा संचालित किया जा रहा है ।यही पर तख़तपुर के ग्राम सुरीघाट निवासी 28 वर्षीय विजय कैवर्त अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ रहता था और ईंट भट्ठे में ही काम करता था।पत्नी रजनी कैवर्त के वताये अनुसार कल रात खाना खाकर बच्चों सहित सभी बाहर में ही सो रहे थे।रात करीब 9 बजे विजय झोपड़ी के अंदर गया और अंदर से बंद कर लिया तथा रात भर बाहर नही आया।सुबह जब वह बाहर नही दिखे तो मैंने झोपड़ी के अंदर आवाज लगाई कोई जवाब नही मिलने पर अंदर हाथ घुसा कर कुंडी खोली, तो पति को फांसी पर लटकते हुए देखी।इसकी सूचना ठेकेदार और कोटवारीन को दी ।,जिन्होंने लोरमी थाने में सूचना दी ।थाने से पुलिस वालों के आते तक मृतक के अन्य परिजन भी वहाँ पहुच गए और परिस्थितियो को देखते हुए आत्महत्या से इनकार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई।परिजनों के आशंका जताने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही रोककर उच्चाधिकारियों को सूचित कर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। फोरेंसिक टीम और एसडीओपी नैनिकत सिंह छाबड़ा मौके पर जांच में जुटे हुए है और सभी संभावनाओं पर जाच कर रहे है।
इसलिए हत्या की आशंका
मृतक विजय कैवर्त ने जिस झोपड़ी के अंदर फांसी लगाई है उसकी ऊंचाई बमुश्किल 6 फीट होगी। वही मृतक खुद ही लगभग छः फ़ीट के आसपास लंबा था।मृतक के चेहरे और पीठ में छीलने के निशान है,जैसे किसी से संघर्ष हुआ हो।मृतक विजय के पैर में चोट के निशान है जिससे खून बह रहा था।विजय की लाश जिस स्थिति में लटकी हुई है उसका घुटना मूड हुआ था और लगभग जमीन के पास था।विजय ने जिस मियार से फांसी लगाई है उसमें और जिस साड़ी से फांसी लटका हुआ है दोनों में भी खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे।इन सब परिस्थितियो को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।हत्या की आशंका की एक वजह मृतक के रात भर कमरे में बंद रहने के बाद भी उसकी पत्नी द्वारा उसे बाहर नही बुलाना और सीधे सुबह दरवाजा खोलकर कोटवारीन को सूचना देना भी है,जो परिजनों ने आशंका जताई है।