तख़तपुर
मनजीत सिंह चंचल –
कोरोना मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या और समुचित इलाज की उपलब्धता के लिए मन में उठाते सवालों के बीच तख़तपुर नगर के एक मात्र ऑक्सीजन सुविधा युक्त हॉस्पिटल को कोरोना इलाज की अनुमति मिल गयी है।नगर के बेलसरी नाके के पास संचालित गंगा हॉस्पिटल को कोरोना इलाज केलिए 15 ऑक्सीजन बेड की अनुमति मिल गयी है।अब यहां कोरोना के ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजो के इलाज के साथ जांच भी किया जा सकेगा।एसडीएम आनंद तिवारी को इसका नोडल बनाया गया है।
कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और पर्याप्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रमुख शहरों के निजी अस्पतालों के अलावा छोटे शहरों के निजी अस्पतालों को भी इलाज करने की अनुमति दे रही है। 16 अप्रैल को 11 निजी चिकित्सालयों को कोरोना के इलाज के लिए दी गयी अनुमति की सूची में तख़तपुर में संचालित एक मात्र सुविधा युक्त हॉस्पिटल ,गंगा हॉस्पिटल का भी नाम है।अब कोरोना का इलाज तख़तपुर के गंगा हॉस्पिटल में भी कराया जा सकता है। गंगा हॉस्पिटल को कोरोना इलाज की अनुमति मिलने बड़े शहरो के महंगे हॉस्पिटलों में इलाज कराने में आर्थिक रूप से असमर्थ व्यक्तियों को बड़ी राहत और सुविधा मिलेगी ।गंगा हॉस्पिटल नगर सहित क्षेत्र का एक मात्र हॉस्पिटल है, जहां आईसीयू और ऑक्सीजन की सुविधा है।गंगा हॉस्पिटल को 15 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ इलाज और कोविड कि जांच करने की अनुमति मिली है।शासन की ओर से आनंद तिवारी को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।वे हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड की संख्या,भर्ती होने वाले मरीजो के इलाज, और शासन के गाइड लाइन के पालन होने की स्थिति पर नियंत्रण रखेंगे।
गंगा हॉस्पिटल के संचालक आर्गा मुखर्जी ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में एमडी और एमबीबीएस डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।कोविड के इलाज के लिए हम काबिल डॉक्टर्स को लाने का प्रयास करेंगे।हमारे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले कोरोना मरीज भर्ती होकर इलाज करा सकेंगे।
कोरोना के बढ़ते संकरण और भारी संख्या में सामनेआते गंभीर मामलों के बीच हर किसी के मन मे इस बात की दहशत है कि यदि उसे कोरोना हो गया और स्थिति गंभीर हो गयी ,तो क्या उसे समुचित इलाज मिल पायेगा क्योंकि शासकीय सहित निजी चिकित्सालयो के सभी बेड और आईसीयू पूरी तरह भरे हुए है।ऐसे में शासन ने छोटे शहरों के अच्छी सुविधा वाले हॉस्पिटलों को भी इलाज की अनुमति दे रही है।ऑक्सीजन बेड की मारामारी के बीच नगर में ही कोरोना इलाज के लिए 15 ऑक्सीजन बिस्तर की सुविधा मिलना निश्चित ही क्षेत्र वासियो के लिए बड़ी खबर है।इससे कोरोना के ऐसे मरीज, जिनका ऑक्सीजन लेवल कम है और उन्हें ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता है, बिलासपुर का मुंह ताकते हुए स्थिति गंभीर होने से बच सकते हैं।