तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर जनपद के ग्राम पंचायत नेवरा के ग्रामीणों ने आज जिला पंचायत के सीईओ को ज्ञापन सौंपकर सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हटाने की आग की है।ग्रामीणों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर मनरेगा में फर्जी मस्टररोल बनाकर अपने रिश्तेदारों के नाम दर्ज करना,चौदहवें वित्त, मूलभूत की राशि का बिना मूल्यांकन सत्यापन और प्रशासकीय स्वीकृति के फ़र्ज़ी आहरण का आरोप लगाया है।
जंपाद पंचायत तख़तपुर के ग्राम पंचायत नेवरा के ग्रामीणों ने आज ज़िला पंचायत पहुंचकर अपनी पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपकर,उन्हें हटाने की मांग की है।ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच और रोजगार सहायक ने मनरेगा के कोसाबाड़ी, सलहैया बांध,नया तालाब में गहरीकरण के कार्यो में भ्रष्टाचार करते हुए मस्टररोल में अपने रिश्तेदारों और पंचायत के पंचों और उनके रिश्तेदारों के नाम दर्ज किए गये हैं।इनमे सरपंच सरिता साहू की सास, काकी सास, देवर और देवरानी के नाम दर्ज किये गए है।इसी तरह रोजगार सहायक की पत्नी और भैया भाभी का नाम मस्टररोल में दर्ज किया गया है ।सरपंच और रोजगार सहायक के ये रिश्तेदार कभी काम करने गए ही नही है।मनरेगा में भ्रष्टाचार करते हुए ऐसे व्यक्तियों के नाम भी मस्टररोल में लिखा गया है,जो पंचायत से शासकीय पेंशन प्राप्त करते है या किसी अन्य स्थान पर कार्य करते है।
इसके अलावा सरपंच ,सचिव ने मिली भगत कर पंचायत के लिए आये चौदहवें वित्त की राशि सहित प्राप्त अन्य मदों की राशियों में बिना किसी प्रशासकीय स्वीकृति और मूल्यांकन सत्यापन के अलग अलग कार्यों के लिए राशि आहरण के लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है।इनमे प्रमुख रूप से गौठान हेतु मशीन क्रय करना, नाली निर्माण, कांजी हाउस मरम्मत, पानी टैंकर खरीदी, सीसी रोड निर्माण,गौठान में ट्री गार्ड पीवीसी पाइप लाइन लगाना, गौठान में चौकीदार रूम निर्माण, गौठान में शेड पर फ्लोरिंग व दिवाल का कार्य, नाली निर्माण ,गोधन न्याय योजना,हरेली त्यौहार कार्यक्रम,बाजार और गली साफ सफाई के फर्जी बिल लगाकर तथा कार्यों की बिना प्रशाकीय स्वीकृति के भ्रष्टाचार करते हुए लाखों का आहरण करने का आरोप लगाया है।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालो में विकास यादव(उप सरपंच), मनोज यादव, रामचंद यादव(पंच), शकुन ध्रुव(पंच) ,लछमण उइके (पंच),प्यारेलाल ध्रुव, रामेश्वरी, तिलक मणि ध्रुव,कोमल टोडर, कृष्ण जांगड़े, राजू भारते, नन्द खांडे, रामसेवक बघेल, नरेन्द्र जांगड़े, सुशील स्याम, देवेंद्र सिंह, प्रेम जांगड़े, भगवती ध्रुव,स्यामा स्याम, प्रताप सिंह ध्रुव, सुखनंदन, शिवकुमार ध्रुव, कृष्णकुमार पोर्ते,अनुज राम,जगन्नाथ सिंह, स्याम कुमारी,मनहरण, सावित्री , बंसीलाल, हरकुवर,सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।