पानी की बर्बादी रोकने एल्डरमेन ने बोर में लगवाये पानी की टंकी।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तखतपुर

ब्यूरो

नगर पालिका तखतपुर के एल्डरमेन अजमत जायसी नट्टू के द्वारा एल्डरमेन मद से नगर के दो वार्डो में एक-एक हजार लीटर की पानी की टँकी लगाई गई है।इसके पीछे का उद्देश्य पानी की फिजूलखर्ची को रोकना है।

तखतपुर नगर पालिका के एल्डरमेन अजमत जायसी नट्टू ने आगामी गर्मी में नगर के लोगो को पानी की किल्लत न हो और न ही पानी की बर्बादी हो। इस उद्देश्य लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 3 और 11 में कराए गए बोर में एक एक हजार की क्षमता वाली पानी की दो टंकिया लगवाई है।नगर में बोर खनन के पश्चात टंकी नही लगाए जाने से बोर बेवजह अधिक समय तक चलता रहता है और लोग पानी का दुरुपयोग करते है।लेकिन टंकी के लग जाने से पानी टंकी में भरा रहेगा,जिसे जरूरत होगी वह उसमें से ले सकेगा । नगर में पानी की टंकी लगाए जाने के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास ने बताया कि पानी टंकी लगाने का उद्देश्य मुख्य रूप से पानी की बर्बादी को रोकना ही है।इसके लिए एल्डरमेन अजमत भाई ने पहल करते हुए अपने मद से दो टंकी लगवाए है।आगे नगर क्षेत्र में जहाँ जहाँ बोर किये गए है और पानी अनावश्यक रूप से बहता है वहाँ वहाँ अन्य जनप्रतिनिधियों और पार्षदों के सहयोग से टंकी लगाये जायेंगे।

वही एल्डरमेन अजमत जायसी ने कहा कि बोर होने के बाद पानी को इकट्ठा करके नही रखने से एक बाल्टी की जरूरत में 5 बाल्टी बेवजह बह जाता है।इसे देखते हुए मुझे लगा कि यदि बोर के साथ पानी की टंकी लगा दी जाए तो यह रूक सकता है ।और दूसरा यह कि टंकी में पानी होने पर बिजली गुल रहने पर भी पानी मिल सकता है।इस अवसर पर इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बाला ठाकुर,पार्षद लक्ष्मी यादव, सुनील आहूजा, मुकीम अंसारी ,शिव देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि हरविंदर हुरा, जितेंद्र शुक्ला, संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *