बिलासपुर
ब्यूरो –
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ भी असंभव नही है।वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे ऐसे ही एक मैच में श्रीलंका के अकीला धनंजय ने सोचा भी नही होगा कि जिस ओवर में वह हैट्रिक ले रहा है ।उसके अगले ओवर में उसे छः छक्के भी पड़ जाएंगे।मगर वेस्ट इंडीज के कप्तान किरन पोलार्ड ने ऐसा की कर दिखाया।

आज खेले गए मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।मगर मैच के परिणाम से ज्यादा मैच के रोमांच को याद किया जाएगा।इसका कारण ऑफ स्पीनर अकीला धनंजय और वेस्ट इंडीज के कप्तान किरन पोलार्ड के बीच गेंद और बल्ले के साथ हुआ मुकाबला रहा।इस मुकाबले में किरन पोलार्ड ने अकीला के एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर सबको चकित कर दिया।
दरअसल श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय वेस्टइंडीज के पारी के चौथे और को फेंकने जब आए तो उन्होंने हैट्रिक लेते हुए वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया था। उन्होंने अपने दूसरे और के लगातार तीन गेंदों पर इविन लुईस क्रिस गेल और निकोलस पुरन को आउट अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था।लेकिन वेस्ट इंडीज के कप्तान किरन पोलार्ड के इरादे कुछ और ही थे।अकीला जा अपना अगला ओवर फेंकने आये तो किरन पोलार्ड स्ट्राइक एन्ड पर थे,और अकीला के उस ओवर की सभी गेंदों को हवाई मार्ग से सीमा रेखा से बाहर भेजा।इस तरह अकीला के उस ओवर में कुल 36 रन बटोरकर टीम को फिर से मजबूत स्थिति में ले आये और मैच को भी 4 विकेट से जीत लिया।संभवतः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला अवसर ही है जब किसी गेंदबाज को हैट्रिक लेने के बाद अगले ही ओवर में छः छक्के लगे हो।किरन पोलार्ड ने अकीला के ओवर में छः छक्के लगाते हुए युवराज सिंह की बराबरी कर ली और अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छः छके लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए ।इसके पूर्व 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने एक दिवसीय मैच में हालेंड के विरुध्द और युवराज ने टी-20 में इंग्लैंड के विरुद्ध एक ओवर में छः छक्के लगाए थे।