विवेकानंद जयंती में हुए कार्यक्रम,दी गयी श्रद्धांजलि, चलाया गया स्वच्छता अभियान, निकाली गई मशाल रैली

तख़तपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर में स्वामी विवेकानंद के 150 वी जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम किये गए।भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी तो शाम को युवा तरुणाई द्वारा मशाल रैली निकाली गई।वही विजयपुर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

तख़तपुर क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद के 150वी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।जिसमे विवेकानद के आदर्शों और संदेशों को याद किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के व भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर अगरबत्ती दीप जलाकर स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि दी गयी। भारतीय जनता पार्टी महामंत्री श्री प्रदीप कौशिक जी ने कहा स्वामी विवेकानंद एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अमेरिका के शिकागो नगर में जाकर के भारत देश के डंका पूरे विश्व में आध्यात्मिक रूप से लगाए थे और जिन के पद चिन्हों पर चलकर के आज भी हमारे देश के युवा प्रेरणा लेते हैं ऐसे स्वामी विवेकानंद जी के बताए दिखाए रास्ते पर चलना हम सबका दायित्व है ।युवा पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा दायक है स्वामी विवेकानंद जी ने हिंदुओं को एक करने के लिए गर्व से कहो हम हिंदू है कि नारा देते हुए हिंदुओं को संगठित करते हुए युवाओं को संगठित करते हुए राष्ट्र धर्म नीति के मार्ग में चलने के लिए प्रेरणा दिए ।कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडे , विश्वनाथ यादव जी, ईश्वर देवांगन ,माधव देवांगन ,काशी देवांगन , कोमल सिंह ठाकुर ,कृष्ण कुमार साहू ,ओमकार सोनी, मोनु सेमर ,राजेश सोनी, सुरेश शर्मा, दिलीप तोलानी, नोहर ठाकुर, तिलक देवांगन, विशाल विश्वकर्मा, जितु ठाकुर,सोहन कश्यप, राम रजक प्रमोद धुरी, महेश देवांगन, बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

वही विजयपुर में विजयपुर क्षेत्र के युवाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा विजयपुर किला के प्राचीन मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए संकल्प लेकर प्राचीन किला क्षेत्र की सफाई की गई ।जिसमे मुख्य रूप से संतोष कश्यप, ईतवारी पाल,दिनेश साहू, जगदिश कश्यप,अंकित मिश्रा,दिलहरण कौशिक, सुनील कौशिक,मनोज कौशिक, लोकेश कौशिक,मोहित गोस्वामी,रोशन,नितेश,दिनेश, बेदराम ,गौकरण मनीष कौशिक,मनोज, शुभम,अरविंद,आशुतोश,हरीश , अमरनाथ, बलराम,व अधिक संख्या में युवा उपस्थित रहे।

150 वा विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा चेतना रैली युवा तरुणाई के नेतृत्व में भव्य रैली निकाली गई, कार्यक्रम का संचालन करते प्रमोद ठाकुर ने कहा कि ज्ञान शील एकता का मंत्र देने वाले युवाओं युवाओं के प्रेरणा स्रोत की बातों को युगो युगो तक याद करने युवा दिवस के अवसर पर युवा चेतना मसाल रैली निकाली गई वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अनिरुद्ध द्विवेदी, श्यामू जयसवाल, अधिवक्ता संघ विवेक पांडेय मुख्य रूप से रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने युवा तरुणाई की ओर से आयोजक समिति भाजपा युवा नेता प्रमोद ठाकुर, कृष्ण कुमार साहू हनी पांडेय, निलय तिवारी , बोनू ठाकुर ,अंकित अग्रवाल, दिनेश पांडेय , धनंजय क्षत्रि, संतोष कश्यप ,कान्हा पाठक, नर्मदा धुरी , ईश्वर देवांगन,ज्ञानू देवांगन दुर्गा ठाकुर, नीरू छत्रिय संदीप साहू अश्वनी देवांगन उमेश साहू, शुभम पांडेय, सोहन कश्यप निहाल साहू, बंटी सेमरिया, आशु कश्यप, अंकित मिश्रा सुजल मिरी, राज साहू आयुष सिंह ठाकुर ,सूरज रजक राघवेन्द्र पांडेय, शुभम छत्रिय , निखिल, शिवांक शिवहरे, राजवीर हुरा, पिंटू धुरी, निखिल पाली, करण, आयुष यादव ऋषभ साहू आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *