कोटा
हरीश चौबे
करगी रोड युवा दिवस पर 551 फिट तिरंगे के साथ निकली विशाल रैली
जगह जगह तिरंगे झंडे का हुआ फूलो से स्वागत
सजीव झांकिया भी रही आकर्षण का केंद्र
करगीरोड कोटा – राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जी की 157 वीं जयंती पर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में कोटा नगर में 551 फिट लंबे अमर तिरंगे झंडे के साथ ससम्मान विशाल रैली निकाली गई पूरे नगर में फूलों से स्वागत किया गया ।
12 जनवरी को नगर में छात्र छात्राओ द्वारा स्टेशन से नाका चौक तक 551 तिरंगा रैली निकाली गई वंदे मातरम् भारतमाता की जय के उद्घोष के साथ पूरा नगर देशभक्ति में रंग गया था नगर में जगह जगह लोगों नें तिरंगे पर फूलों की वर्षा कर तिरंगे को सम्मान दिया । 551 फिट का विशाल तिरंगे को छात्र छात्राओ द्वारा ससम्मान थाम कर नगर में एक राष्ट्रीयता का बोध कराया ।युवाओ में जोश भर दिया गया। पूरा नगर तिरंगामय रहा साथ ही राम दरबार, भारत माता स्वामी विवेकानंद और रानी लछ्मी बाई की सजीव झांकिया आकर्षण का केंद्र रही ।तिरंगा रैली का जय स्तंभ नाका चौक पहुंची जहां अतिथि के रूप में सुश्री जयश्री नायर , संदीप टांडव , अमृता प्रदीप कौशिक एवं विद्यार्थीओ के उद्बोधन के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम को सफल बनानें एबीवीपी के छात्र निरंजन केशरवानी महाविद्यालय , एवं नगर के स्कूलों के छात्र छात्राएं व नगर के युवा विरिष्ठ बडी संख्या में उपस्थित रहे ।
थाना स्टाफ ने नही किया स्वागत
नगर में निकली 551 लंबी तिरंगा रैली कोटा थाने के सामने से गुजरी,लेकिन थाना स्टाफ से इस बार तिरंगे को सलामी देने पुष्प वर्षा करने स्टाफ से कोई भी नही पहुंचा ।पूर्व में कोटा थाना परिसर में तिरंगे को सम्मान सलामी देकर फूलो की वर्षा की गई थी। सेना और पुलिस के लिए तिरंगा अपने प्राणों से भी ज्यादा प्रिय होता है ।मगर कोटा पुलिस के जवानों के मन मे शायद यह भाव नही था।लोगो के बीच तरंगा रैली का थाना स्टाफ के द्वारा स्वागत नही किया जाना नगर में चर्चा का विषय रहा ।