बिलासपुर
ब्यूरो – तख़तपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय को सर्वसम्मति से जिला सरपंच संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है।वही मनोहर लाल को उपाध्यक्ष, और धनन्जय सिंह को सचिव चुना गया है।यह चुनाव सरपंच संघ के अध्यक्षों की बिलसपुर में आयोजित बैठक में किया गया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210112-WA0035-1024x768.jpg)
आज जिला मुख्यालय में जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विकास खंड के सरपंच संघ के अध्यक्षो की बैठक आयोजित किया गया । इस अवसर पर बैठक में मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, बिल्हा आदि जगहों से सरपंच संघ के अध्यक्ष बड़ी संख्या मे शामिल हुए। जिसमें सर्वसम्मति से तखतपुर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय को सरपंच संघ बिलासपुर का जिला अध्यक्ष चुना गया ।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/01/20210112_211009-734x1024.jpg)
इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने कहा कि बिलासपुर जिले के सरपंचों ने जो मुझे नई जिम्मेदारी दी है। उसे सबको साथ लेकर आप सबके सहयोग से अवश्य निभाने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि सरपंचों की हित के लिए विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य स्तर पर भी प्रयास किया जाएगा। उनके मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों आम जनता के बीच की कड़ी बनकर ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही सरपंच संघ का प्रयास रहेगा ही साथ ही शासन से सरपंचों के हितों के लिए भी प्रयास किया जाएगा।सरपंचों के मानदेय में वृद्धि और अन्य सुविधाओं के लिए शासन के समक्ष मज़बूती से तर्कपूर्ण बात रखकर पूरी करानेका प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि सरपंचों को मात्र दो हजार मानदेय मिलता है।वही उन्हें हफ्ते में लगभग पांच दिन जनपद कार्यालय आना होता है।इसके अलावा जिला पंचायत के साथ साथ अन्य कार्यक्रमो के आयोजनों और लोगो की समस्याओं को लेकर विभिन्न कार्यालयों में भी जाना होता है।इतने कम मानदेय और किसी प्रकार की सुविधा नही मिलने से सरपंचों को आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है,इसलिए सरपंचों के मानदेय और सुविधाओं में वृद्धि के लिए पुरजोर प्रयास करूंगा । इस दौरान सरपंच संघ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई । इसमें जिला उपाध्यक्ष पद के लिए मनोहर लाल धुव्र, जिला सचिव धनंजय सिंह ठाकुर, जिला सह- सचिव भारत सिंह खांडेकर को चुना गया । इस मौके पर परमेश्वर मिरी, उपाध्यक्ष कोटा सरपंच संघ, राजेश नेताम सरपंच ग्राम पंचायत लिटिया, भूपेंद्र सिंह जगत, सरपंच ग्राम पंचायत पटैता, मनीष कौशिक, प्रदीप श्रीवास, सहित बड़ी संख्या में मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, बिल्हा, ब्लॉक के सरपंच उपस्थित थे ।