किस-किस ने खाई मछली?जानना चाहती जनता।सीएमओ देंगी जवाब?

तख़तपुर

ब्यूरो

सूचना मिलने के बाद भी नगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण कुछ लोगों द्वारा नगर के एक मात्र पर्यटक स्थल परमेश्वरी गार्डन के तालाब से प्रतिबन्ध के बाद भी लगभग तीन क्विंटल मछली निकाल लिया गया।इससे नगर पालिका को राजस्व की हानि तो हुई ही ।परमेश्वरी तालाब के गार्डन में भी दिन भर मछली की दुर्गंध आने के कारण पर्यटक परेशान होते रहे।इस विषय को उठाते हुए एल्डरमेन चंद्रप्रकाश देवांगन ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

नगरपालिका तख़तपुर में जनप्रतिनिधियों द्वारा मनमाने दोहन किया जा रहा है।ऐसा ही कुछ नगर के एक मात्र पर्यटक स्थल में दो दिन पूर्व हुआ ।जब नगर के जनप्रतिनिधि अपने शौक के लिए गार्डन के तालाब से नियम विरुद्ध लगभग तीन क्विंटल मछली निकलवा लिए ।परमेश्वरी तालाब से मछली निकाले जाने की सूचना नगर पालिका की सीएमओ को होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई और सारा ढिकरा गार्डन के चौकीदार के ऊपर फोड़ दिया और उसे नोटिस जारी कर इति कर लिया।लेकिन नगर के कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों को इस बात पर आपत्ति हुई तो उन्होंने सीएमओ से इसका विरोध जताया ।वही नगर पालिका के एल्डरमेन चंद्रप्रकाश देवांगन ने इस घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।अब देखना है कि नगर पालिका सीएमओ जनप्रतिनिधियों के ऊपर किस तरह की करती है।या केवल चौकीदार को नोटिस जारीकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देंगी।

शीतल चंद्रवंशी नगर पालिका तख़तपुर सीएमओ का कहना था कि तालाब का ठेका नही हुआ है और उसमें मछली मारना अवैध है।गार्डन के चौकीदार की जवाबदारी है कि वह गार्डन की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखे।मछली निकाले जाने के विषय मे चौकीदार को नोटिस जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *