नगर पालिका की मेहरबानी,सामुदायिक शौचालय का ठेकेदार कर रहा मनमानी।

तख़तपुर

ब्यूरो –

स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत 30हजार प्रतिमाह दिये जाने के बाद भी ठेका एजेंसी द्वारा बरती जा रही लापरवाही और नगर पालिका अधिकारियों की उदासीनता के कारण तहसील चौक के सामुदायिक शौचालय के आसपास गंदगी और बदबू के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन और भाजपा पार्षदों द्वारा सीएमओ को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराकर ठेका निरस्त करने और संबंधित एजेंसी पर अर्थदंड लगाने की मांग की गई है।

तख़तपुर नगर पालिका के अधिकारियों की उदासीनता से नगर में उपलब्ध सुविधाओ का लाभ आमजनता को नही मिल पा रहा है।ठेका लेने वालों को नगरपालिका द्वारा अंकुश नही लगाए जाने के कारण मनमानी कर नगर वासियों को सुविधाओं से मरहूम कर रहे हैं।नगर पालिका के अधिकारियों की उदासीनता के कारण तहसील चौक स्थित सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई के अभाव के कारण नगर सहित तहसील आने वाले ग्रामीण भी इस सुविधा का लाभ नही ले पा रहे हैं।वही साफ सफाई की व्यवस्था में लापरवाही के कारण आसपास गंदगी फैल गयी है,जिसकी दुर्गंध के बीच लोगो को अपना काम निपटाने को मजबूर होना पड़ रहा है।तहसील, जनपद, न्यायालय, कृषि विभाग एवं स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कार्यों से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आना जाना रहता है,जिनके स्वास्थ्य से ठेका एजेंसी द्वारा खुले आम खिलवाड़ किया जा रहा है।वही नगर पालिका के अधिकारी कभी इसका निरीक्षण करने का जहमत भी नहीं उठाते हैं।जिला योजना समिति के सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों द्वारा ज्ञापन सौंपकर सीएमओ से ठेका निरस्त कर एजेंसी के विरुद्ध अर्थदंड लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा दल के सभी पार्षद उपस्थित रहे।

क्या है स्वच्छता श्रृंगार योजना


स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत तहसील चौक स्थित सामुदायिक शौचालय जिसे ‘स्वच्छता श्रृंगार योजना अंतर्गत प्रतिमाह ₹ 30 हजार एवं सालाना ₹3,60,000 के ठेके पर गत 3 माह से छत्तीसगढ़ परिवर्तन समिति बिलासपुर को समस्त सफाई एवं संचालन की समस्त जवाबदारी अनुबंध के आधार पर दिया गया है ।शौचालय की ठेका शर्त के अनुसार प्रतिदिन दिन कम से कम 2 बार फिनाइल डालकर सफाई करने, साबुन, एयर फ्रेशनर, आईना, डस्टबिन तथा महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराने के साथ ही एक केअर टेकर 24 घंटे उपलब्ध रहने के अलावा नियमित रूप से सफाई हेतु निर्धारित वर्दी में नेम प्लेट सहित एक सफाई कर्मी नियुक्त किए जाने, 7 दिनों की अग्रिम सफाई सामग्री जमा रखने स्वच्छता निरीक्षक व केयरटेकर का नाम मोबाइल नंबर सहित नोटिस बोर्ड में अंकित किए जाने, कमोड एवं मूत्रालय क्षेत्र में नियमित रूप से एयर फ्रेशनर का उपयोग इकरारनामा में स्प्ष्ट उल्लेख किया गया है।ठेका एजेंसी द्वारा इनमे से किसी भी शर्तों का पालन नही किया जा रहा है।

इस विषय मे नगर पालिका सीएमओ शीतल चंद्रवंशी ने कहा कि ठेका एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया गया है।जवाब आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *