तख़तपुर
ब्यूरो –
कड़े मुकाबले में ईश्वर देवांगन चुने गए जिला योजना समिति सदस्य
दोनो प्रत्याशियों को मिले थे 15-15 मत
आज हुए जिला योजना समिति के चुनाव में चिट निकालकर किया गया फैसला
तख़तपुर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन एक बार पुनः जिला योजना समिति के सदस्य चुन लिए गए है।वोटिंग में बराबरी होने पर फैसला चिट निकाल कर हुआ,जिसमें ईश्वर देवांगन को विजयी घोषित किया गया।मतदान में भाजपा के ईश्वर और कांग्रेस के रामगोपाल कहरा दोनो को 15-15 मत प्राप्त हुए थे।
जिला योजना समिति के आज हुए चुनाव में ईश्वर ने ईश्वर देवांगन का साथ दिया और वे योजना समिति के सदस्य चुन लिए गए।कड़े मुकाबले में तख़तपुर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन प्रत्याशी बनाये गये थे ।जबकि काँग्रेस की ओर से रतनपुर नगर पालिका के रामगोपाल कहरा उम्मीदवार घोषित किये गए थे।तख़तपुर नगर पालिका से कुल 15 मत पड़ने थे जिसमें से 7-7 कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों का और एक निर्दलीय पार्षद का मत था।वही रतनपुर नगर पालिका से भी कुल 15 मत पड़ने थे जिसमें से 4 काँग्रेस 7 भाजपा और 4 निर्दलीय पार्षदों के था।कुल पड़े तीस मतों में दोनो उम्मीदवारों को 15-15 मत मिले इस तरह मतगणना परिणाम बराबरी का रहा।किसी एक को चुनने के लिए पीठासीन अधिकारी सुरेश कश्यप जिला सांख्यिकी अधिकारी के द्वारा चिट निकाल कर परिणाम निकालने की प्रक्रिया की गई।बच्चे के द्वारा निकाले गये पर्ची में ईश्वर ने ईश्वर देवांगन का साथ दिया और वे जिला योजना समिति के सदस्य चुन लिए गये ।उनके जिला योजना समिति के सदस्य चुने जाने से उनके समर्थकों और सहयोगियों के बीच हर्ष का माहौल छाया हुआ है।यह लगातार द्वितीय अवसर है जब ईश्वर जिला योजना समिति के सदस्य चुने गये हैं।