जनपद सदस्यों की भूख हड़ताल, अफसरों की बहानेबाजी,कुल मिलाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा

कोटा

हरीश चौबे –

जनपद पंचायत कोटा में जनपद कार्यलय के सामने नौ जनपद सदस्य बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर।

14वें वित्त राशि से पंचायतों में एल ईडी लाइट खरीदी में गड़बड़ी होने पर जांच करने ।

अपने दुधमुंहे बच्चों को घर छोड़ कर भी भूख हड़ताल पर बैठी सदस्या

ग्राम पंचायतों में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच और कार्यवाही की मांग पूरी नही होने पर जनपद सदस्य आज अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।इस बीच एसडीएम ने जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही होने की बात कही है।जबकि जनपद सीईओ ने जांच के आदेश दे दिए जाने की बात कही है।

करगीरोड (कोटा) जनपद पंचायत कोटा के नौ जनपद सदस्य कालने ही जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।कोटा जनपद पंचायत के 102 ग्राम पंचायतों में आधे से ज्यादा पंचायतों में एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदी में 14वें वित्त की राशि का दुरपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया है।कम कीमत की लाइट को 1500 से 2000 रुपये की स्ट्रीट लाइट को 9000 रूपए में खरीदा जाना बताया गया है।इसी पर जनपद सदस्यों ने आपत्ति करते हुए जांच की मांग की थी ।उनके अनुसार ग्राम पंचायतों में एक सरपंच और सचिव की मिलीभगत से मनमाने तरीके से खरीदी की गई है। ,जब की जनपद पंचायत के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी वे मौन है,और शासन के 14वें वित्त की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
ग्राम पंचायत तेंदुवा में 14वें वित्त राशि का दुरुपयोग किया गया है इसकी भी शिकायत जनपद पंचायत कोटा के सभा कक्ष में आपत्ति जताई गयी थी।जल्ददी जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग जनपद सदस्य राजनंदिनी कश्यप ने किया था। लेकिन उच्च अधिकारियों ने शिकायतों की अनदेखी के चलते जनपद पंचायत कोटा के नौ जनपद सदस्यों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया और आज भूख हड़ताल पर बैठ गए।जनपद सदस्यों का कहना है कि वे जनता की सुविधाओं के लेकर अधिकारियों को अपना प्रस्ताव देते हैं ।लेकिन अफसरों के उदासीनता और जनपद सदस्यों की लगातार अनदेखी के कारण मंगलवार को अनिश्चितकाल भूख हड़ताल करना पड़ा।भूख हड़ताल में बैठे कन्हैयालाल गंधर्व, विजय जायसवाल, राजनंदनी कश्यप, शांति देवी मरकाम, क्रांति देवी उपस्थित थे।

जनपद सदस्यों के हड़ताल पर

आनंद रूप तिवारी एसडीएम का कहना है कि सीईओ मैडम के द्वारा जांच टीम बना गई है जांच करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

सीईओ जनपद पंचायत संध्या रानी कुर्रे का कहना है कि कल हमारे द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *