श्रेयस ने किया नगर को गौरवान्वित, केंद्रीय विवि के भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो – गुरुघासीदास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह, के दौरान कराए गए ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में तख़तपुर के श्रेयस कान्त मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः ऐश्वर्या बदल और अनुष्का सिंह रहीं। भाषण का विषय ‘सर्तक भारत समृद्ध’ भारत था।

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिलासपुर में ‘सतर्कता-जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया गया।इसके अन्तर्गत ‘सतर्क भारत-समृद्ध भारत’ विषय पर विश्वविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे प्रथम स्थान पर श्रेयस कान्त मिश्र रहे। श्रेयस बी.एस-सी.फिजिक्स ऑनर्स 5 वे सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं।द्वितीय स्थान पर ऐश्वर्या वेदुला बी ए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर अनुष्का सिंह बी.एस-सी. बॉटनी तृतीय सेमेस्टर रहीं।इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ गौरी त्रिपाठी,सहायक प्राध्यापक हिन्दी,डॉ प्रसेन जीत पांडा,सहायक प्राध्यापक,अंग्रेजी एवम डॉ घनश्याम दुबे,सहायक प्राध्यापक इतिहास रहे।ज्ञात हो कि श्रेयस कान्त मिश्र प्रारम्भ से ही मेधावी छात्र रहे है,जिन्होंने विभिन्न स्तर पर कई भाषण,वाद-विवाद एवम क्विज में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।छात्र श्रेयस कान्त नगर के माता-पिता नगर के कन्या एवम बालक शाला में क्रमशः पदस्थ श्रीमती रश्मि मिश्र व्याख्याता एवम श्रीकान्त मिश्र,व्याख्याता के सुपुत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *