नाबालिक को भगाने वाला चंद घंटों में गिरफ्तार,पथरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मुंगेली

नीलकमल ठाकुर

मुंगेली- पथरिया थाना के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 13 वर्ष की नाबालिग बालिका को 12 घंटे के अंदर बरामद कर प्रकरण में कार्रवाई करते हुए 7 दिवस के अंदर चालान पेश किया
गया।
दिनांक 28अक्टूबर को प्रार्थी श्रीमती इंद्राणी ने पत्र द्वारा थाना में उपस्थिति होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की नाबालिक लड़की को दिनांक 26 अक्टूबर की रात्रि तकरीबन 12:00 बजे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की जानकारी थाना पथरिया में दिया गया था । अपराध क्रमांक 398/ 2020 धारा 363 भा द स का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।आरोपी एवं अपरहण नाबालिक लड़की को ग्राम तेंदुआ के मूर्तिपारा चौकी जूना पारा थाना तखतपुर क्षेत्र में होना पता चला जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित किया गया जिसे साइबर सेल से लगातार लोकेशन प्राप्त कर 12 घंटे के अंदर अपहरण नाबालिग बालिका एवं आरोपी को सुरक्षा पूर्वक थाना पथरिया लाया गया प्रकरण में अग्रिम विवेचना कर धारा 366 376 एवं 4,6 पास्को एक्ट मामला दर्ज कर जोड़ी जाकर आरोपी संदीप खोटे पिता मनीराम खोटे उम्र 23 वर्ष साकिन नागोई थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को दिनांक 28।10। 2020 को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है थाना पथरिया के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर 13 वर्ष की नाबालिक अपराहन बालिका को दस्तयाब कर विधिवत परिजनों को सुपुर्द नामा में दिया गया थाना प्रभारी पथरिया उप निरीक्षक प्रमोद कुमार डड़सेना के द्वारा प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्रवाई करते हुए प्रकरण में 7 दिवस के अंदर चालान तैयार कर न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *