Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

शहीद दिवस पर याद किये गए शहीद संतोष पहारे,महाविद्यालय परिवार ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन।

  • Posted on October 21, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो –

अपनी माटी की आन-बान-शान के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हूतात्माओ के नमन के दिवस में आज तख़तपुर के महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले संतोष पहारे को आज महाविद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनकी बलिदान को याद किया।

आज शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर शासकीय जे.एम.पी. महाविद्यालय, तखतपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें महाविद्यालय के पूर्व छात्र शहीद संतोष पहारे को महाविद्यालय की प्राचार्या एवं समस्त प्राध्यापकों एवं अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में शहीद संतोष पहारे के संबंध में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ श्रीमती मधुलिका लाल ने बताया कि शहीद संतोष पहारे ग्राम मोहतरा , पोस्ट देवरहट, थाना लालपुर, जिला बिलासपुर के रहने वाले थे। उन्होंने पुलिस विभाग में 9 जून 2003 में आरक्षक के पद पर नियुक्त होकर कार्य प्रारंभ किया और इसी इकाई में वे पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने। इनके द्वारा कैंप झारा, जिला नारायणपुर में कर्तव्य की पूर्ति के दौरान माओवादियों से लोहा लेते हुए दिनांक 9 जून 2011 को अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए । उन्होंने कहा कि हम सभी बेहद गौरवान्वित हैं कि ऐसे वीर और देशभक्त हमारे महाविद्यालय के छात्र थे । हम सभी आज शहीद दिवस पर उन्हें सादर नमन करते हैं एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ ने शहीद संतोष पहारे के फोटो पर पुष्प अर्पित किए । कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post navigation

देवरहट में नशे पर लगाम लगाएंगी महिला कमांडो
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने राज्यपाल से मांगा समय,रखेंगे अपना पक्ष

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI