शिक्षक बनने की आस लगाए अभ्यर्थियों का टूट रहा सब्र,शासन बार बार बदल रहा पैंतरे!

मस्तूरी

सूरज सिंह – छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में शासन द्वारा बार बार पैंतरे बदलने से अभ्यर्थियों का धीरज अब जवाब देने लगा है।वे शासन प्रशासन के नेताओ सहित राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर भर्ती प्रक्रिया जल्दी पूरी करने की मांग कर रहे है।

विगत वर्ष में 9 मार्च 2019 को शासन ने 14580 शिक्षकों की भर्ती निकाली थी, जिसकी भी परीक्षा होकर परिणाम भी आ गया,वेरिफिकेशन कराया गया, एवं पात्र अपात्र की सूची भी जारी की गई।कहें तो सारी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली गयी।केवल चयन सूची जारी होने बाकी था।लेकिन उसके बाद भर्ती को कोरोना का बहाना बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।जब चयनित अभ्यार्थियों ने आंदोलन किया और सड़कों पर उतरे तो इस भर्ती प्रक्रिया में तेजी आई, और शासन द्वारा जल्द से जल्द क्रिया विधि को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। शासन के आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने अपने आंदोलन को बंद कर दिया।परंतु विगत परीक्षण में त्रुटियों का हवाला देते हुए शासन ने पुरानी सभी प्रक्रियाओं को रद्द कर दिया,और फिर से एक नई चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। इससे अभ्यार्थी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए चयनित अभ्यर्थियों ने रायपुर में पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, गृहमंत्री श्ताम्रध्वज साहू, आशीष छाबड़ा, विकास उपाध्याय, एवं अन्य नेता गणों से मुलाकात की एवं अपनी व्यथा बताई। साथ ही साथ राज्यपाल अनुससुइया उइके को भी ज्ञापन दिया और अपनी परेशानियों से अवगत कराया । इसी क्रम में बिलासपुर शाखा ने भी मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर बिलासपुर एवं संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग को ज्ञापन दिया और इस नई प्राविधिक चयन सूची को रद्द करने की मांग की। इसके स्थान पर पुरानी सूची के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की सिफारिश की है।इस अवसर पर बिलासपुर शाखा में रामावतार सोनी, राहुल रात्रे, नागेंद्र कुमार राठौर , धर्मेंद्र साहू , गोविंद ,मीनू चंद्रा, रस्मी गुप्ता, सुसमा साहू, शेलेन्द्र शर्मा, अविनाश सिंग , इत्यादि उपस्थित थे…. इन्होंने जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की है एवं उचित तरीके से मांग की है साथ ही चयनित बीएड डीएड संघ ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि हमारी भर्ती को सही तरीके से पूर्ण नहीं किया जाता है तो भविष्य में वे उग्र आंदोलन करेंगे एवं भर्ती के पूर्ण होते तक आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *