तख़तपुर
ब्यूरो – उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए जघन्य अनाचार और हत्या के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में एक दिवसीय मौन धरना दिया गया।धरना में क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह भी उपस्थित रही।धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
हाथरस में मनीषा के साथ हुए कुकृत्य और उसके बाद घटे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ने गांधी पुतला के पास एक दिवसीय मौन धरना दिया।इस धरने में क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशिष सिंह भी सम्मिलित हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस धरने में किसी ने कुछ भी न बोलते हुए हाथरस की बेटी और उसके परिवार के साथ हुए अन्याय के लिए इंसाफ की मांग की ।धरने के बाद उत्तर प्रदेश में लड़की के साथ हुए अनाचार,हत्या,और उसके बाद परिवार की अनुमति के बिना शव का दाह संस्कार रात्रि में किये जाने,पीड़ित परिवार से मिलने जाने वाले नेताओं को रोकने और अभद्रता किये जाने को लेकर विरोध स्वरूप राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।धरना प्रदर्शन में जितेंद पांडेय ,घश्याम शिवहरे,विश्वनाथ देवांगन, शिवबालक कौशिक, मुन्ना श्रीवास, मोहम्मद अजमत जायसी मनजीत सिंह, दशरथ सेमर,संजय गुप्ता अनिल सेमर, अश्मित सिंह, सुनील आहूजा, लक्ष्मी यादव, प्रदीप ताम्रकार,सुरेश ठाकुर, पवन पांडेय, हुजैफा भारमल, चंद्र कुमार, शैलेंद्र निर्मलकर, कैलाश देवांगन, दिलीप देवांगन ,विमला जांगड़े, राजू सिंह ठाकुर, पूजा गुप्ता अभिषेक पांडेय, सुखदेव कुर्रे, परमजीत कौर हूरा, रंजीता पटेल, मुकीम अंसारी योगेश गंधर्व ,जितेंद्र राज, संदीप खांडे, डेविड नवरंग भास्कर प्रसाद कौशिक दिलीप खूटे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे