लोरमी
महेश कश्यप – लोरमी जनपद के लालपुर (देवरहट) से तेलियापुरान तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी की लापरवाही से ग्रामीणों को बजरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहें कीचड़ से भरी और उबड़ खाबड़ स्थिति तो कही निर्माणाधीन पुलों के कारण रास्ते का कटा हुआ होना ग्रामीणों की परेशानियों को बढ़ा रहा है।
लोरमी जनपद के लालपुर(देवरहट) से तेलियापुरान तक 10 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।निर्माण एजेंसी लैंडमार्क इंजिनीरिंग की बेतरतीब निर्माण के कारण लोग अपनी जान हथेली पर लेकर आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं।केवल मुरुम गिराकर बिछा दिया गया है लेकिन रोलर नही चलाये गए।तो कई स्थानों पर कंपनी के ही चने वाले भारी वाहनों से बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से लोगो को वाहन पर जाना तो दूर पैदल आना जाना भी कठिनाइयों मुश्किलों से हो रहा है।थोड़ी सी बारिश से कीचड़ हो जा रहे है,जिसमे फिसलकर लोग गिर रहे है।वही जगह जगह बनाये जा रहे पुलों के पास गड्ढे करके सड़क तो काट दिए गए हैं। लेकिन साइड अप्रोच रोड नही बनाये गए है।इससे सड़क जगह-जगह कट गए है।इसके कारण आने जाने वाले ग्रामीणों को बहुत ज्यादा कष्ट उठाना पड़ रहा है।लोगो का कहना है कि सड़क बनाने वाली एजेंसी को हमारी जान और सेहत की जरा सी भी फिक्र नही है।जगह-जगह सड़के कटी है,बारिश से कीचड़ हो गए है इससे आये दिन दो पहिया वाहन वाले गिर कर चोटिल हो रहे है।वही सूखने पर उड़ रही धूल हमारे स्वास्थ्य को खराब कर रहा है।अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ ही निर्माण के दौरान आमजनता को होने वाली असुविधाओं को कम से कम करने के सभी उपाय करने की हिदायत एजेंसी को दे और सख्ती से पालन कराए।