तख़तपुर
ब्यूरो-
तख़तपुर थाना क्षेत्र के मटसगरा ग्रयाम में एक युवती की जाली हुई लाश अपने ही घर मे मिली है।घर मे युवती के अलावा उसकी माँ और भाभी रहती थी।युवती मानसिक रूप से कमजोर और दर्द से पीड़ित थी इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या की होगी।किन्तु कुछ परिस्थितिजन्य बातों से मामला संदिग्ध लग रहा है।
कोटा जनपद के अंतर्गत आने वाले तख़तपुर थाना क्षेत्र के मटसगरा गाँव मे एक युवती की जली हुई लाश उसके ही घर मे मिली है।घर मे युवती की माँ और भाभी थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार मटसगरा में रहने वाली दुकलहीन बाई यादव पिता भगत यादव उम्र 18 वर्ष की लाश घर के एक कमरे में मिली है।युवती की मौत जलने से हुई है।सुबह युवती की भाभी ने जब कमरे में युवती की जली हुई लाश को देखा तो उसके होश उड़ गए और इसकी जानकारी अपनी सास को दी।फिर बात आग की तरह पूरे गाँव मे फैल गयी।इवती के रिश्तेदार ने थाने में सूचना दी।आगजनी से मौत की खबर पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया।और परिजनों से पूछताछ जारी है।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है,क्योंकि युवती की मानसिक अवस्था ठीक नही थी और दुर्घटना के कारण हाथ मे लगे रॉड के कारण उसको दर्द भी रहता था।कमजोरी के कारण उसे लगातार चक्कर की भी शिकायत थी।संभवतः इन्ही कारणों से उसने आत्महत्या की होगी।घटनास्थल से पुलिस ने 5 लीटर का मिट्टी तेल का डिब्बा भी बरामद किया है,जो खाली है।
कुछ कारण ऐसे भी जो मामले को संदिग्ध या दुर्घटना की ओर संकेत करते है। जैसे कि-बताया जा रहा है कि युवती अपनी माँ और भाभी के साथ सोई हुई थी और उससे लगे हुए दूसरे कमरे में युवती का शरीर पूरी तरह जल गया था और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी।युवती की आग के कारण छटपटाहट या चीख की आवाज दूसरे कमरे में युवती की माँ और भाभी ने क्यों नही सुनी?जिस कमरे में युवती की लाश मिली है वहां एक खटिया भी है जिसका निवाड़ा पूरा जल गया है।यदि युवती ने आत्महत्या की है तो खटिया का निवाड़ा कैसे जल गया?इस वजहों से मामला संदिग्ध भी लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी पारस पटेल का कहना है
आगजनी की घटना से युवती की मौत की रिपोर्ट पर टीम रवाना की गई थी, जिसका पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है! वहीँ विवेचना की शुरूआती दौर में कमरे की तलाशी भी ली गई! लेकिन आपत्तिजनक वस्तुएं टीम को प्राप्त नहीं हो सकें! लेकिन 5 लीटर मिटटी का डिब्बा खाली मिला! हालाकि पुलिस घटना से जुड़े हर उन पहलुओं को खंगालने की कार्यवाही में जुटी हुई है! जिस पर जांच विवेचना और पोस्टमाडम की रिपोर्ट पर ही रहस्यों का खुलासा हो सकेगा।