हनुमान जी का घंटा चुरा ले गए चोर!

तख़तपुर

ब्यूरो – तखतपुर के पुराना मंडी के पास बने पंचमुखी हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने घंटा को चुरा लिया है।घंटा के चोरी होने की जानकारी मंदिर के पुजारी शिवकुमार उपाध्याय को सुबह हुई जब वे पूजा करने के लिए मंदिर गए।पुराना मंडी नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नगर गेट के सामने पुराना मंडी में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में लगे हुए पीतल के घंटे को अज्ञात चोर रातः में चोरी कर ले गया है।घंटे का वजन 7 किलो ग्राम बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी शिवकुमार उपाध्याय को सुबह उस वक्त हुई जब वह मंदिर में पूजा करने के लिए गये, तो देखा कि मंदिर से घंटा गायब है।इसकी सूचना आस पास के लोगों को दिया ।साथ ही मंदिर प्रबंधन से जुड़े हुए लोगो को भी दी।फिर चोरी की लिखित शिकायत थाने में दी है।

नशेड़ियों का अड्डा है पुराना मंडी

पुराना मंडी प्रांगण नशेड़ियों के लिए नशा करने का अड्डा बन गया है ।यहां सुबह से लेकर शाम तक विशेष कर दिन ढलने के बाद नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।यहां बनी दुकाने और चबूतरे नशेड़ियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करती है।इस ओर ज्यादातर लोगों का ध्यान ही नही जाता कि कोई व्यक्ति इस वीरान परिसर में क्यों कर घूम रहा है।यहाँ जाने पर नशीली दवाओं की शीशियाँ और बिखरे हुए एम्प्यूल और निडिल तथा डिस्पोजेबल सिरिंज आसानी से दिखाई दे जाएंगे।वही यह स्थान शराबखोरी करने वालो के लिए भी उपयुक्त है।इस बात की गवाही यह बिखरे हुए बोतल और डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच देते हैं।इस ओर पुलिस ने कभी झंलने की भी जहमत नही उठाई है।जबकि कई बार लोगो के द्वारा थाने में सूचना दी जा चुकी है कि पुराना मंडी परिसर नशेड़ियों का पसंदीदा अड्डा बन गया है ।और नशेड़ी रोज ही यहां नशा करते है।आज मंदिर से घंटा गयाब हुआ है ।कल इस परिसर में खुली हुई दुकानों के ताले भी टूट सकते है।अतः तख़तपुर पुलिस को इस रास्ते से आते जाते ही सही एक नजर परिसर के घूस कर भी देखने का कष्ट उठाना चाहिए ।इससे नशेड़ियों के मन मे पुलिस गश्त का दबाव बनेगा और इस तरह की घटनाएं रुकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *