बिलासपुर
ब्यूरो – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2020-21 के लिए असाइनमेंट के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है।विद्यार्थियों को महीने की अंतिम तारीख कोऑनलाइन असाइनमेंट उपलब्ध कराया जाएगा,जिसे विद्यार्थी 10 दिन में हल कर अपने शिक्षक को देंगे ।शिक्षक 5 दिन में जांच कार्य पूर्ण कर 15 तारीख तक विद्यार्थियों के अंक मंडल के पोर्टल पर दर्ज करेंगे।असाइनमेंट में जिन विषयो के पाठ्यक्रम में कटौती की गई है उनमें शेष पाठ्यक्रम से ही आएगा।और जिन विषयो में कटौती नही की गई है उनमें पूरे पाठ्यक्रम से आएगा।प्रत्येक असाइनमेंट 20 अंकों का होगा।
कोरोना के चलते बन्द विद्यालयों में विद्यार्थियों के असाइनमेंट की परीक्षा के लिए मंडल द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2020 21 के लिए असाइनमेंट देने और उसके अंक को मंडल के पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार 30 से 40% कटौती किए गए सिलेबस में से प्रतिमाह विद्यार्थियों के लिए माह के अंतिम तारीख को असाइनमेंट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। असाइनमेंट को विद्यालय द्वारा व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से विद्यार्थियों को पहुंचाया जाएगा। विद्यार्थी असाइनमेंट को हल कर10 दिवस में हल कर शिक्षक के पास जमा करेंगे।शिक्षक 15 तारीख के पूर्व जांच कार्य पूर्ण कर विद्यार्थियों के अंक मंडल के पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री करेंगे। प्रत्येक माह असाइनमेंट हेतु 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। असाइनमेंट संबंधित विषय शिक्षक के माध्यम से पूर्ण कर अंको की प्रविष्टि निर्धारित समय सीमा पर की जानी है। संबंधित विषय शिक्षक अपने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विषय से संबंधित अन्य अवधारणाओं के विषय में समस्या समाधान करेंगे। आवश्यकता अनुसार पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में तथा चर्चा कर उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यदि किसी विद्यार्थी को असाइनमेंट में कम अंक प्राप्त होते हैं तो उस विद्यार्थी को विशेष रूप से पढ़ाने की व्यवस्था शाला स्तर पर की जाएगी। दसवीं के 6 विषय तथा 12वीं के 15 मुख्य विषयों को छोड़कर शेष विषयों का पाठ्यक्रम यथावत रहेगा। अतः शेष विषयों के पाठ्यक्रम का भी शाला स्तर पर कई बार विभाजन पर असाइनमेंट के माध्यम से मंडल कार्य योजना अनुसार अंकन कराया जाना सुनिश्चित किया जाना है। प्रयोजना कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण कर निर्धारित समय सीमा में अंको की प्रविष्टि मंडल के पोर्टल पर की जानी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2020 21 में शाला खोलने संबंधी शासन द्वारा आदेश जारी करने के पश्चात संस्था का प्रमुख प्रायोगिक कार्य के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
शैक्षणिक सत्र 2020 21 हेतु कक्षा दसवीं के हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत ,गणित ,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा बारहवीं के 15 मुख्य विषयों हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत,भौतिकी,रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल,राजनीति विज्ञान ,समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन ,अर्थशास्त्र के 30 से 40% पाठ्यक्रम की कटौती की गई है। पाठ्यक्रम का विभाजन किया गया है जिसमें से प्रत्येक माह असाइनमेंट के माध्यम से मूल्यांकन किया जाना है।