बिलासपुर
ब्यूरो –
माध्यमिक शिक्षा मंडल के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर मुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा है।इसमे शीघ्र ही सभी दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण कर नियमित शासकीय कर्मियों की तरह वेतन भत्ते दिए जाने की मांग की है।इसके पहले भी मुख्यमंत्री और बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को ऐसा ही मांग पत्र सौंपा गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल में वराहो से कार्यरत लगभग 150 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का सब्र अब टूटता जा रहा है।वे अपने नियमितिकरण को लेकर काफी सक्रिय दिकहि दे रहे हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को मांग पत्र देने के बाद अब मुख्य सचिव को भी नियमितीकरण के लिए मांग पत्र सौंपा है।दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के संगठन के अचीव जितेंद ठाकुर ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित एसएलपी में निर्णय दिया गया है कि 10 वर्ष से अधिक सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियमित होने और नियमित कर्मियों की तरह वेतन भत्ते पाने का अधिकार है।साथ यह भी बताया गया है कि मंडल एक स्वायत्त संस्था है यदि दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का नियमितीकरण किया जाता है तो शासन पर वित्तीय भार भी नही पड़ेगा क्योंकि मंडल अपने खर्चे खुद ही वहन करता है।उसके पास आय के अपनें साधन है।अतः नियमितीकरण किया जा सकता है।