तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।इस बात का एक और उदाहरण वार्ड क्रमांक एक कि घटना है।जहां वार्ड एक मे रहने वाले केदार सिंह क्षत्रिय के घर की बिजली किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में काट दी गयी।अगले दिन जब उनकी पत्नी छत पर गयी तो उन्हें एक चापड़ मिला, जो सम्भवतः उन्ही लोगो का रहा होगा,जिन्होंने घर के बिजली के तार काटे थे।आखिर उनका मकसद क्या था? किस उद्देश्य से आधी रात को घर की बिजली काटी गयी ?हथियार लेकर किसी व्यक्ति के छत पर कोई देर रात क्यों गया? यदि कोई भी विवेकी व्यक्ति इसका जवाब देगा तो यही कहेगा कि किसी आपराधिक मकसद से ही ऐसा किया होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदार सिंह क्षत्रिय ने थाने में व्हाट्सएप्प के माध्यम से आवेदन दिया है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कटर से मेरे घर के बिजली कनेक्शन के तार को काट दिया गया था।इसकी जानकारी केदार सिंह को तब हुई,जब शनिवार को देर तक उनके घर की बिजली बंद थी ।आसपास के लोगो से इसकी जानकारी लेने पर पता चला कि बिजली गुल नही है।शिकायत पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने बताया कि किसी ने कटर से तार काटा है। रविवार को जब केदार सिंह की पत्नी छत पर गयी तो लकड़ी के पास धारदार हथियार दिखाई दिया।इसकी जानकारी उसने केदार सिंह को दी।किसी आपराधिक साजिश की आशंका में प्रार्थी ने वार्ड पार्षद कोमल ठाकुर को दी।पार्षद द्वारा पुलिस से बात करने पर लॉक डाउन के कारण थाने नही आने की बात कहे जाने पर केदार सिंह ने थानेदार के व्हाट्सएप्प नंबर पर आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
क्या था मकसद?
शुक्रवार की देर रात केदार सिंह के घर के बिजली को कटर से काटने और छत पर धारदार हथियार चापड़ मिलने से परिवार वाले डारे हुए हैं।वे यही सोच रहे हैं कि कोई व्यक्ति किसी आपराधिक सोच के साथ आया था।घर की बिजली काटने के दौरान संभवतः उसे बिजली का झटका लगा होगा तो वह भाग गया होगा।लेकिन अपना हथियार छत पर ही भूल गया होगा। शुक्रवार की रात को केदार सिंह के परिवार के साथ कोई बड़ी घटना घटने से रह गया।हो सकता है कि उनका डर निराधार हो ।लेकिन सवाल यही है कि आखिर कोई आधी रात को क्यों किसी के छत पर हथियार लेकर जाएगा और बिजली कटेगा?
वैसे भी क्षेत्र और नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है।मगर चोर पकड़े नही जा रहे है।इससे आपराधिक तत्व के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।पुलिस को अपनी पेट्रोलिंग लगातार बढ़ाने की आवश्यकता है।