बिलासपुर
ब्यूरो – किसी के अंदर का शैतान किस वक़्त जाग जाए कहा नही जा सकता।केरल से ऐसा ही मामला सामने आया है,जहाँ एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने अकेली पाकर 22 वर्षीय कोरोना मरीज का एम्बुलेंस में ही रैप कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मेडिकल परीक्षण में यौन शोषण की पुष्टि हो गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के पट्टनमथीटा जिले में रहने वाले एक परिवार की दो महिलाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको लेकर एम्बुलेंस ड्राइवर कोविड सेंटर में ले जाने के लिए निकला।एक महिला को कोविड अस्पताल में छोड़ा दूरी 22 वर्षीय युवती को लेकर दूसरे अस्पताल लेकर जाने के लिए कहा गया।दूसरे अस्पताल ले जाते समय युवती को अकेली पाकर एम्बुलेंस को सुनसान जगह में रोक दिया और धमकाकर उसके साथ अनाचार किया।इसके बाद उसे इस घटना को किसी बताने पर जाना से मारने की धमकी भी दिया।लेकिन युवती ने अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों को इन बात की जानकारी दे दी। इसके बाद पुलिस को फ़ोन किया गया और मेडिकल चेक-अप कराया गया जिसमें यौनशोषण किये जाने की पुष्टि हो जाने से एंबुलेस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।ड्राइवर को संविदा पर रखा गया था उसके विरुद्ध पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे।राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच का आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि ड्राइवर को अस्थायी आधार पर नौकरी पर रखा गया था और वे जांच कर रहे हैं कि उसे नौकरी कैसे मिली।