बिलासपुर
ब्यूरो- बिलापुर के सकरी थाना क्षवतर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहाँ एक मकान में माँ बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है।घटना की जानकारी मृतक के पति के घर आने पर हुई ।पति ने इसकी सूचना सकरी थाने को दी है।पुलिस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।घटना शनिवार शाम की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काठाकोनी देवरीखुर्द निवासी रामेश्वर कौशिक 35 वर्ष सकरी के होउसिंगबोर्ड में किराए के मकान में रहता है।वह नगर निगम के जोन क्रमांक एक मे बिजली का काम करता है।आज जब वह लपान काम करके घर लौटा तो उसके पैरों तले जमेवन खिसक गई।उसकी पत्नी सरिता और बेटे अरमान की लाश कमरे में लहूलुहान पड़े हुए है और पूरे कमरे में खून फैला हुआ है ।सातः ही दीवारों पर भी खून के छींटे लगे हुए है।इससे ऐसा लग रहा था कि किसी ने उसकी पत्नी और बेटे की बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या की है।इसकी सूचना उसने तत्काल सकरी पुलिस को ढ़ी।मौके पर पहिंची पुलिस ने देखा कि सरिता की लाश बीएड पर और अरमान की लाश जमीन पर पड़ी हुई है।वही सरिता का मोबाइल भी घर से गायब है।कॉल करने पर रिंग जा रहा है।सोनो की हत्या किसने और किस मकसद से की है यम खुलासा अभी नही हों पाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों लाशों के पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजे दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
